न्यूरिया गौशाला पहुंच विशेष सचिब ने किया औचक निरीक्षण, पर्याप्त व्यवस्थाएं देख की तारीफ।

0
807

न्यूरिया।शासन से आए विशेष सचिव राजाराम ने अचानक न्यूरिया गौशाला पहुचकर निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान विशेष सचिब ने गौशाला में गौवंशीय पशुओं के रहन सहन और उनके खाने पीने की पर्याप्त व्यवस्थाओ को देख प्रशंसा की।

गौशालाओ का भौतिक निरीक्षण करने पीलीभीत के दो दिवसीय दौरे पर आए विशेष सचिब राजाराम ने दूसरे दिन मंगलवार की सुबह 11 बजे न्यूरिया गौशाला पहुचकर औचक निरीक्षण किया इस दौरान सीवीओ अरविंद कुमार साथ मे रहे।

निरीक्षण के दौरान गौशाला में पशुओं के रहने बैठने व पशुओं के लिए मौके पर भूसा, हरा चारा, चोकर, गुड़, नमक समेत अन्य खानपान की पर्याप्त व्यवस्थाओं को देख विशेष सचिब ने ईओ अजीत कुमार वागी की सरहाना की सवसे ज्यादा गौशाला में बजते म्यूजिक व दीवारों पर लिखे स्लोगन देख कर खुश नजर आए, गौशाला में 145 पशुओं में 91 नर व 54 मादा है जबकि अब तक 159 पशुओं को सुपुर्द किया गया है यह आंकड़ा जिले की अन्य गौशालाओ से वेहतर रहा है।इस मौके पर ईओ अजीत कुमार वागी, पशु चिकित्सक डॉ जय प्रकाश वर्मा, लिपिक दया सागर, नीरज कुमार व गौशाला कर्मी मौजूद रहे।