विकास कार्यो की समीक्षा बैठक मे जिलाधिकारी ने कहा योजनाओं को समय और गुणवत्ता के साथ कराएं पूरा।

0
291

पीलीभीत।जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में बुधवार को गोमती सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।समीक्षा वैठक के दौरान सड़क निर्माण, सिंचाई, विद्युत देय, पंचायत भवन निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, छात्रवृत्ति, पेयजल, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, एम्बुलेंस, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मुख्यलामंत्री आवास योजना, कन्या सुमंगला योजना, प्रधानमंत्री सड़क योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा समेत दो दर्जन से अधिक संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई।इस दौरान जिलाधिकारी ने संवंधित बिभाग के अफसरों को मानक और समय के साथ कार्य पूरा करने के दिशा निर्देश दिए।बैठक में लघु सिंचाई अधिशासी अभिन्यता को निर्देश देते हुए कहा कि लक्ष्य के साथ कार्यों में तेजी लाई जाये। विद्युत विभाग के अधिशासी अभियन्ता को निर्माणाधीन भवनों में विद्युत कनेक्शन कराने को भी कहा गया। मार्च से पहले सड़क निर्माण हो पूरे जिलाधिकारी ने सड़क निर्माण कार्यो की भी समीक्षा की, उन्होंने नई सड़कों का निर्माण व चौड़ीकरण व सुदृढीकरण में जानकारी ली।बता दें, लोक निर्माण विभाग द्वारा बताया कि पूर्व में 12 सड़क का कार्य पूर्ण किया जा चुका है, जबकि बची हुई सड़कों का कार्य फरवरी के अन्त तक पूरा कराया जाये। अधिशासी अभियन्ता निर्माण खण्ड ने बताया कि सम्पर्क मार्गों के सभी कार्य मार्च तक पूर्ण करा लिया जायेगा। वहीं, जिला पंचायत द्वारा कराये जा रहे कार्यों को जल्द तेजी से लाकर पूरे करने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने गौवंशों के बारे में ली जानकारी बैठक में पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि दो नये आश्रय स्थल संचालित कराये जा चुके है, जबकि 14 आश्रय स्थलों का निर्माण कराया जा रहा इसके साथ ही निराश्रित गौवंशों को पकड़कर
आश्रय स्थलों में पहुचाया जा रहा है।