जंगल से निकल कर गांव मे आवादी के बीच पहुंचा तेंदुआ, पशुशाला मे घूसा, ट्रंक्यूलाइज कर पकड़ा गया।

0
83

पीलीभीत। न्यूरिया थाना क्षेत्र के अलीगंज गांव मे तेंदुए की दहशत से ह्ड़कंप मच गया, तेंदुआ सुबह 7 बजे के करीब दीपक कुमार को उस बक्त दिखाई दिया ज़ब वह गन्ने के खेत मे दवाई का छिड़काव कर रहे थे, इसी बीच सामने से तेंदुए को आते देखकर चीख मचा दी, चीख सुनकर पास के खेतो मे काम कर रहे ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए तभी तेंदुआ दीपक व अन्य ग्रामीणों की चीख पुकार के बाद गांव की ओर आवादी की तरफ दौड़ा चला गया और प्रेम शंकर के घर के वरावर मे स्थित पशुशाला मे करीब सुबह 7:15 पर घूस गया।तेंदुए की गांव मे आवादी के बीचो बीच घुसने की सूचना पर ह्ड़कंप मच गया अलीगंज गांव के अलाबा आस पास के क्षेत्र के ग्रामीणों का जमावड़ा मौके पर लग गया, ग्रामीणो का बन बिभाग के प्रति आक्रोश देखा गया।

उधर सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार विशनोई पुलिस फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और स्थिति को संभाल कर उच्चाधिकारियो को स्थिति से अबगत कराया।साढ़े छः घंटे पशुशाला मे वंद रहे तेन्दुए को ट्रंक्यूलाइज कर पकड़ा गया तब जाकर पुलिस ब बन बिभाग की टीम ने राहत की सांस ली।

तेंदुए को दोपहर 1:15 पर इंजेक्शन के जरिये नशे की डोज दी गई। डोज लगने के 30 मिनट के वाद तेंदुआ बिहोस हुआ तब जाकर पकड़ा गया।मौके पर पहुंचने बाले मे डीएफो मनीष सिंह, एसड़ीएम देवेंद्र कुमार, सीओ डॉ प्रतीक कुमार दहिया, एसडीओ अंजनी कुमार श्रीवास्तव, रेंजर समाजिक वानिकी पीयूष मोहन श्रीवास्तव, डिप्टी रेंजर समाजिक वानिकी शेर सिंह समेत बन ब पुलिस बिभाग से बड़ी संख्या मे कर्मी शामिल रहे।

प्रेम शंकर ने बताया उनकी पांच भैंस है जो इसी पशुशाला मे वंधती है सुबह होते ही चार भैंस खेत मे ले जाकर वांध दी थी एक भैस को रोक उनकी पत्नी सोमवती दूध निकालने के लिए तवेले मे गई परन्तु भैंस ने हरकत करने लगी तभी बिना दूध निकाले भैंस को खेत मे छोड़ने ही गई थी तभी तवेले मे तेंदुआ घूस गया. प्रेम शंकर का कहना था अगर भैंस हरकत नहीं करती तो तवेले मे उनकी पत्नी व भैंस तेंदुए का शिकार हो जाती।