एआरटीओ से लेकर खाद्य सुरक्षा अधिकारी न्यूरिया के वार्डो में सफाई ब्यस्था के सुधार को सुबह से लेकर शाम तक गली-गली का करते रहे निरीक्षण, देखने को मिला असर,घरो के बाहर लगे ढेर हटे।

0
2539
IMG 20200831 WA0000

पीलीभीत:-जिलाधिकारी पुलकित खरे के निर्देश पर संक्रमित रोगो पर नियंत्रण हेतु जनपद में साफ़ सफा़ई का विशेष अभियान चलाया जा रहा है।यह विशेष सफाई अभियान नामित नोडल अधिकारियी की निगरानी में दो दिन की साप्ताहिक बंदी के दौरान शनिवार व रविबार को चलाया जा रहा है।

mohlla simiti 4

इस विशेष सफाई अभियान के तहत नगर पंचायत न्यूरिया में कराई जा रही सफाई व्यवस्था की निगरानी के लिए चार नामित नोडल अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।इन नामित नोडल अधिकारियों में एआरटीओ से लेकर खाद्य सुरक्षा अधिकारी शामिल हैं जो तयसुदा वार्डो में पहुचकर खुद खड़े होकर गलियों में सफाई करा रहे हैं।अभियान के दौरान अधिकारी सफाई व्यवस्था के साथ साथ संचारी रोग नियंत्रण हेतु लोगों को रोगों से बचाव एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक भी कर रहे हैं लोगो से मास्क का प्रयोग और सोशल डिस्टेंस के पालन की अपील भी कर रहे हैं।

IMG 20200831 WA0001

शनिवार व रबिवार को एआरटीओ अमिताभ राय ने वार्ड संख्या एक से तीन, वाणिज्य कर अधिकारी हरेंद्र मिश्रा ने वार्ड चार से छह, नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी बिजय कुमार सक्सेना ने वार्ड संख्या सात से दस और खाद्य सुरक्षा अधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह ने वार्ड संख्या ग्यारह से चौदह की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया जहां भी गन्दगी दिखी हटवाया।कुछ जगह गोबर के ढेर व घरों के सामने लगे ढेर देख समवंधितो के नाम नोटिस जारी कराए गए।ज्ञात रहे शनिवार को एसडीएम सदर अविनाश चन्द्र मौर्य ने कस्बे में निगरानी समिति की समीक्षा के दौरान एक घर के बाहर हुए निर्माण कार्य के दौरान नाली पाटने के जुर्म में 5 हजार का जुर्माना लगाया था।इस तरह की कार्रवाई के बाद एकाएक एक घरों के वाहर लगे ढेर हटने लगे।

baneer 7