यूपी बोर्ड परीक्षा में सफल इन छात्र-छात्राओ को सीएम योगी देंगे नकद पुरस्कार।

IMG 20170609 200609
लखनऊ। प्रदेश के सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने UP Board Results 2017 में सफल छात्र-छात्राओं को बधाई दी है। उन्‍होंने सभी के लिए उज्‍जवल भविष्‍य की कामना की है। सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने अपने बधाई संदेश में कहा कि इन परीक्षाओं में हमारे प्रदेश की बेटियों की उल्लेखनीय सफलता से यह सिद्ध हो गया है कि पीएम नरेंद्र मोदी के बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ सूत्र वाक्य से समाज में सकारात्मक बदलाव आ रहा है।

बेटी अब बेटो से कही भी पीछे नही दिख रही है यह बात यूपी बोर्ड परीक्षा के परिणाम ने साबित कर दी है आये परिणामो में लड़कियां ही अब्बल रही रही है जहाँ हाई स्कूल टॉप कर फतेहपुर का नाम तेजस्वी देबी ने रौशन किया तो इसमें चार चांद लगाने का काम इसी जिले की प्रियांसी तिबारी ने कर दिया प्रियांसी तिबारी इंटर मिडियट में यूपी टॉप करने में कामयाब रही।
▶सीएम खुद देंगे नकद पुरस्‍कार
सीएम योगी ने कहा कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की मेरिट लिस्ट में टॉप टेन में जगह बनाने वाले छात्र-छात्राओं को वे खुद नकद पुरस्कार देकर सम्मानित करेंगे। उन्होंने माध्यमिक शिक्षा विभाग को इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।