पीएम स्वनिधि योजना के तहत न्यूरिया में बीओबी व एसबीआई बैंक ने कैम्प लगाकर बांटा ऋण।

0
783

न्यूरिया:-मंगलवार को नगर पंचायत कार्यालय में बैंक ऑफ बड़ौदा एवं भारतीय स्टेट बैंक ने कैम्प लगाकर पीएम स्वनिधि योजना के तहत दस दस हजार रूपये के ऋण के लिए आवेदन करने बाले 78 आबेदको के कागजात वैरिफिकेशन कर लोन स्वकृति की प्रकिया को पूर्ण किया। कैम्प के दौरान बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबन्धक मयंक शर्मा,फील्ड ऑफिसर दिनेश शर्मा के अलाबा भारतीय स्टेट बैंक की ओर से फील्ड ऑफिसर मुकेश शर्मा मौजूद रहे।

Sbi neoria 1

कैम्प नगर पंचायत कार्यालय में सुबह 11 बजे से शुरू होकर दोपहर 3 बजे तक चला पीएम स्वनिधि योजना के तहत अब तक 162 पथ विक्रेताओ के लोन स्वकृत किए गए हैं 84 पथ बिक्रेताओं को पहले ही ऋण दिया जा चुका है जबकि मंगलवार को लगे कैम्प में 78 पथ विक्रेताओ के लोन स्वकृत किये गए जिसमे बैंक ऑफ बड़ौदा ने 57 तो भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से 21 आवेदको के लोन स्वकृत किए गए लोन पाने बाले सभी आवेदको की कागजात चैक कर लोन के खाते खोले गए।बैक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रवन्धक मयंक शर्मा ने बताया 57 आवेदको के कागजात बैरिफाई कर खाते खोले गए है इन सभी के खातों में लोन के दस दस हजार रुपये 24 घण्टे के अंदर पहुच जाएंगे तो भारतीय स्टेट बैंक की ओर कैम्प में शामिल हुए फील्ड ऑफिसर मुकेश शर्मा ने बताया उनकी शाखा में 21 नए आवेदको के लोन स्वकृति के लिए कागजातो की जांच की गई है जल्द ही उन सभी के कागजात जांच कर लोन के रुपये खातों में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे इस मौके पर कैम्प में शामिल हुए डूडा बिभाग से प्रोग्राम मैनेजर मोहसिन रजा ने लोन पाले बाले पथ बिक्रेताओं को डिजिटल पेमेंट करने का प्रशिक्षण दिया। कैम्प में बैंक ऑफ बडौदा के शाखा प्रवन्धक मयंक शर्मा, फील्ड ऑफिसर दिनेश शर्मा,भारतीय स्टेट वैंक फील्ड ऑफिसर मुकेश शर्मा, नरेंद्र कुमार के अलाबा नगर पंचायत चेयरमैनपति अब्दुल फय्यूम सभासद सरफुद्दीन नूरी, शौकत अली आदि मौजूद रहे।