थाना न्यूरिया में सम्भ्रांत लोगो की हुई बैठक में शब-ए-बरात के दिन घरों में इबादत करने का हुआ फैसला।

0
276
Meting

न्यूरिया:- जनपद पीलीभीत के थाना न्यूरिया में शब-ए-बारात को लेकर सम्भ्रांत लोगो की बैठक बुलाई जिसमे 9 अप्रेल को मनाए जाने बाले त्योहार शब-ए-बरात को लेकर चर्चा हुई जैसा की जब जानते है इस त्योहार के दौरान मस्जिदों और मुस्लिम बहुल इलाकों में खास चहल-पहल रहती है।इस्लाम में इस रात की बड़ी फजीलत बतलाई गई है।कोरोना वायरस के चलते एसडीएम सदर ने मुस्लिम समाज के उलेमाओं से शब-ए-बारात के त्योहार को सोशल डिस्टेंसिंग ख्याल रखते हुए घरों में ही रहकर इबादत कर मनाए जाने की अपील की और लाँक डाउन का पालन करने के लिए सहयोग करने की भी अपील की इस दौरान मौलाना रईसुद्दीन ने पुलिस ब प्रसासनिक अधिकारियों को भरोसा दिलाया कस्बे में शब-ए-बरात का पर्व घरों में ही इबादत कर मनाया जाएगा।बैठक थाना न्यूरिया के प्रांगण में दोपहर बाद सायं साढ़े 5 बजे आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता एसडीएम सदर अविनाश चन्द्र मौर्य एवं पुलिस क्षेत्रधिकारी सदर प्रमोद कुमार ने की इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक खीम सिंह जलाल एवं कस्बा इंचार्ज उत्तम कुमार के अलाबा न्यूरिया नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि अब्दुल फय्युम, पूर्व चेयरमैन हिलाल अहमद, सभासद अब्दुल सत्तार, रिजबान खां, हाजी इरफान खां, पूर्व सभासद मोहम्मद कमर ,मौलाना हाफिज शमशुल हक, मौलाना नफीस अहमद, मौलाना रईसुद्दीन, मास्टर लाईक अहमद सामिल रहें।

43955c90 e4c2 4542 8758 53f48cb322a0