न्यूरिया सीएचसी में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का ड्राई रन, व्यवस्थाओ का जायजा लेने पहुचे तहसीलदार व सीओ।

0
954

न्यूरिया:- कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ शुरू होने वाले टीकाकरण अभियान से ठीक पहले मंगलवार को न्यूरिया सीएचसी पर कोरोना वायरस वैक्सीन का ड्राई रन किया किया गया।कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण के ड्राई रन के दौरान की गई व्यबस्था का जायजा लेने तहसीलदार सदर विबेक मिश्रा एवं सीओ सदर उत्तम कुमार न्यूरिया सीएचसी पहुचे इस दौरान एसीएमओ डॉक्टर पीके मिश्रा एवं सीएचसी प्रभारी डॉक्टर अजीज हसन अंसारी मौजूद रहे।जायजा लेने पहुचे तहसीलदार व सीओ ने कोरोना वायरस के टीकाकरण को लेकर तैयारियों और अस्पताल में पुख्ता मेडिकल व्यवस्था की जांच की।सीएचसी प्रभारी ने बताया कोरोना वैक्सीन टीकाकरण के लिए दो टीम गठित की गई है ड्राई रन 50 लोगो पर किया गया जबकि टीकाकरण की शाशन से तारीख मिलने के बाद सीएचसी में दो चरणों मे टीकाकरण किया जाएगा जिसके लिए सोमबार, बुधवार एवं शुक्रवार के दिन निर्धारित किए गए है सर्प्रथम कोरोना वैक्सीन टीकाकरण के लिए 643 नामो को चिन्हित किया गया है जिसमे स्वास्थ कर्मियों के अलाबा आंगनवाड़ी कार्यकत्री भी शामिल है।

IMG 20210106 WA0000