नवनिर्मित दुकान के बाहर किए जा रहे अतिक्रमण की सूचना पर पहुचे चेयरमैनपति, अतिक्रमण को रोका।

0
3260

न्यूरिया:-रोज़ रोज़ बढ़ रहे अतिक्रमण ने सड़क व रोड पर रोज चलने वाले ट्राफिक की बहुत परेशानी बढ़ा दी है | नव निर्मित हो रही दुकाने व सड़क किनारे बने आवासों को सड़क पर अतिक्रमण कर आगे बढ़ा कर बनाने से सदके दिन व दिन पतली हो रही है |

इस तरह न्यूरिया हुसैनपुर के मुख्य चौराहे से कालोनी रोड पर एक नव निर्मित दुकान के वाहर हो रहे अतिक्रमण की सूचना पर नगर पंचायत चेयरमैन माजदा बेगम के प्रतिनिधि पति पूर्व चेयरमैन अब्दुल फय्यूम ने नगर पंचायत बरिष्ट लिपिक दया सागर के साथ मौके पर पहुंचे और जगह का जायजा लिया | नगर पंचायत वरिष्ट लिपिक दया सागर की देख – रेख में जगह की नाप की जिसको लेकर दुकान स्वामी कुछ देर हुई | नोकझोक के बाद समझा वुझाकर किए जा रहे अतिक्रमण को रुकवा दिया गया |

ज्ञात रहे उक्त सड़क व न्यूरिया वस स्टेंड से मुख्य चौराहे व मुख्य चौराहे से स्टेशन रोड की सड़क के चौड़ीकरण को लेकर पहले से प्लानिंग की जा रही है जिसको लेकर दुकानदारों से सुझाव भी लिए जा रहे है | सड़क चौड़ीकरण को लेकर कस्वे की जनता का भी अब समर्थन मिलने लगा है |

राहगीरों को उक्त सड़को से गुजरने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है सड़क इतनी तंग हो चुकी है कहीं कहीं चार पहिया व दो पहिया वाहन को एक साथ निकालने में काफी दिक्कतें का सामना करना पड़ता है। जहां एक तरफ सड़को का चौड़ीकरण हो जाने से राहगीरो को आवाजाही में आसानी होगी तो दूसरी तरफ दुकानदारो की नजर में उनकी दुकानों पर वाहर से आने बाले ग्राहकों में इजाफा होगा।