सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का विशाल भंडारे के साथ समापन,

0
335

पीलीभीत -न्यूरिया कालोनी में भरतपुर मार्ग पर शिब मंदिर के पास नीमतला मैदान पर चल रही सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद भागवत कथा सम्पन्न हो गई,

कथा के समापन पर हवन यज्ञ और बिशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया इस मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहले हवन यज्ञ में आहुति डाली और फिर प्रसाद ग्रहण कर पुण्य कमाया। कथा वाचक पंडित अतुल कृष्ण शास्त्री ने 7 दिन तक चली कथा में भक्तों को श्रीमद भागवत कथा की महिमा बताई साथ ही सातवे दिन कथा वाचक ने हवन यज्ञ और भंडारे से पूर्ब भगवान श्री कृष्ण और सुदामा की मित्रता की गाथा सुनाई.

भागवत कथा को सुनने के लिए पूर्व विधायक किशन लाल राजपूत, राजीव कुमार गुप्ता, शिवचरण शर्मा, रोहित शर्मा, राकेश चंद्र गुप्ता, बंटी गुप्ता, आशीष कुमार मंडल उर्फ बबलू, विश्वनाथ सरकार ग्राम प्रधान न्यूरिया कालोनी, शिवपद, सपन मंडल, समर मंडल, सुशांत मंडल समेत क्षेत्र भर की बंगाली बाहुल्य कालोनी के अलाबा कस्वा न्यूरिया के सैकड़ो श्रद्धांलु पंडाल मे मौजूद रहे.