न्यूरिया नगर पंचायत कार्यालय में अधिशासी अधिकारी समेत कार्यरत कर्मियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई।

0
740
24newsxpress

न्यूरिया: नगर पंचायत न्योरिया कार्यालय में कार्यरत कर्मियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। नगर पंचायत कार्यालय में बुधवार को सीएचसी प्रभारी निरीक्षक डॉ एएच अंसारी के निर्देशन में डॉ रमेश पाल के नेतृत्व में स्वास्थ विभाग की टीम ने नगर पंचायत कार्यालय में पहुँच कर ईओ विजय कुमार सक्सेना एवं वरिष्ठ लिपिक दया सागर समेत नगर पंचायत कार्यालय में कार्यरत स्थाई, संविदा एवं ठेका कर्मियों की थर्मल स्क्रीनिग की इस दौरान डॉ शंकर एवं अरविंद साथ मे रहे।

थर्मल स्क्रीनिंग के बाद नगर पंचायत के सभी सफाई कर्मियों को क्षेत्र में भेजा गया। नगर पंचायत ई ओ विजय कुमार सक्सेना ने बताया आगे भी सफाई कर्मियों एवं कार्यालय में कार्यरत कर्मियों की थर्मल स्क्रीनिग कराई जाती रहेगी लाँकडाउन के बाबजूद सफाई कर्मी लगातार सफाई व्यवस्था में जुटे हुऐ और क्षेत्र में सोसल डिस्टेंस के साथ मुंह पर मास्क एवं ग्लव्स पहनकर काम कर रहे है।

ई ओ ने बताया कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर सतर्कता, जागरूकता एवं सावधानी ही एकमात्र उपाय है। उन्होंने सभी कर्मियों से सतर्कता एवं सावधानी बरतने को कहा।

इसके अलावा उन्होंने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। डॉ रमेश पाल ने बताया नगर पंचायत कार्यालय में ई ओ समेत 70 नगर पंचायत कर्मियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई जिसमे महिला सफाई कर्मी भी शामिल है। स्क्रीनिंग करते बक्त सभी कर्मी स्वस्थ पाए गए किसी कर्मचारी का तापमान बड़ा हुआ नही मिला। इस मौके पर संग्रहकर्ता मो यासीन, मुकेश कुमार, अरुण कुमार, सुरेश, राजकुमार, राजीब कुमार, अमित कुमार, मो आमिर, गौरव, रवि, मोहसिन रजा, हबीब अहमद, अतीक अहमद, सभासद सरफुद्दीन नूरी अब्दुल शहवाज एवं नगर पंचायत के कई कर्मी भी मौजूद थे।