जियो फाइबर : रिलायंस जियो 500 रु में दे सकता है 100GB डाटा

0
1095

नई दिल्ली: रिलांयस जियो ब्रॉडबैंड की दुनिया में जल्द ही बड़ा धमाल मचा सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मानें तो कंपनी कुछ ही महीनों में जियो फाइबर के जरिए 100 जीबी डाटा की पेशकश कर सकती है और इसके लिए वह महज 500 रुपये चार्ज कर सकती है. हालांकि कंपनी की ओर से इस बाबत कोई बयान जारी नहीं किया गया है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दीवाली से पूर्व कंपनी यह लॉन्च कर सकती है.mukesh ambaniपिछले साल सितंबर में टेलिकॉम की दुनिया में रिलायंस जियो ने हलचल मचा दी थी. मुफ्त 4जी सिम के जरिए फ्री वॉयस कॉलिंग और मोबाइल डाटा के आकर्षक ऑफर के बाद टेलिकॉम मार्केट का सारा रूप स्वरूप ही बदल गया. जियो से प्रतिस्पर्धा के तहत बाकी कंपनियों को कई प्रकार के इंटरनेट डाटा ऑफर पेश करने पड़े और मुफ्त कॉलिंग संबंधी कई पैक पेश करने पड़े ताकि वे नए ग्राहकों को आकर्षित कर सकें और पुराने ग्राहकों को थामे रख सकें.

 

अब जो रिपोर्ट्स मार्केट में हैं, उनके मुताबिक ये बातें छन कर आ रही हैं :

  1. रिलायंस जियो इन्फोकॉम दिवाली के आसपास अपनी होम ब्रॉडबैंड सर्विसेज- जियो फाइबर आधिकारिक तौर पर पेश कर सकता है
  2. फिलहाल इसकी टेस्टिंग कुछ शहरों में चल रही बताई गई है
  3. हो सकता है कि कंपनी 100 जीबी डाटा का ऑफर दे जिसके लिए वह 500 रुपये कीमत रखे
  4. अगले महीने के अंत से ट्रायल वाले शहरों की संख्या बढ़ा दी जाएगी, ऐसा कहा जा रहा है
  5. दीवाली से कुछ दिन पूर्व या दीवाली तक इसका प्रॉपर लॉन्च किया जा सकता है
  6. कोशिश यह की जा रही है कि इसके तहत 100 शहरों को कवर किया जा सक