हाईटेंशन तार की चपेट मे आई बस मे लगी आग, छः वाराती जिंदा जले कई झूलसे।

0
95

गाजीपुर मे सोमवार को हाईटेंशन तार की चपेट मे आने के बाद वस मे आग लग गई।आग लगने से बस मे सवार छः लोग जिंदा जल गए और कई लोग झूलस गए हादसे के बाद ह्ड़कंप मच गया सूचना मिलते ही जिलाधिकारी समेत कई अधिकारी मौके पर पहुँचे हादसा गाजीपुर के थाना क्षेत्र मरदह मे उस बक्त ज़ब एक वस वरात कर वापस लौट रही थी।हादसे की खवर मिलने के बाद गाजीपुर पहुंचे बिजली मंत्री एके शर्मा ने हादसे पर दुख जताते हुए, लापरवाह अफसरों और कर्मचारियों पर कठोर कार्रवाई का आदेश देते हुए बताया कि हादसे के बाद गाजीपुर के एक्सईएन, एसडीओ, जेई को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है और लाइन मैन की सेवाएं समाप्त करके इनके खिलाफ विभागीय जांच की जा रही है।

गाजीपुर के थाना मरदह में शादी के लिए वधु पक्ष को शिवमन्दिर लेकर जा रही बस हाई टेंशन वायर की जद में आ गई और बड़ा हादसा हो गया. शादी का माहौल मातम में बदल गया. ड्राइवर समेत छः लोग मौके पर ही झुलस के मर गए. देर शाम हादसे के बाद गाजीपुर पहुंचे बिजली मंत्री एके शर्मा ने हादसे पर दुख जताते हुए, लापरवाह अफसरों और कर्मचारियों पर कठोर कार्रवाई का आदेश देते हुए बताया कि हादसे के बाद गाजीपुर के एक्सईएन, एसडीओ, जेई को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है और लाइन मैन की सेवाएं समाप्त करके इनके खिलाफ विभागीय जांच की जा रही है।