खेत पर गए यूबक पर बाघ ने किया हमला, बहादुरी से डटकर हुए मुकाबले में यूवक ने जान बचाई हुआ जख्मी।

0
572

IMG 20170923 162323पीलीभीत:-बिहारीपुर महोब रोड पर दिन दोपहर गन्ने के खेत में घास निकालने गए यूबक पर बाघ ने जानलेबा हमला कर दिया लेकिन यूबक ने बहादुरी दिखाते हुए बाघ का डटकर मुकाबला कर जान बचाई इस बीच यूबक के शरीर पर दो दर्जन से अधिक बाघ के पंजो के निशान मिले है तुरन्त घायल यूबक को पब्लिक और पुलिस की मदत से न्यूरिया सीएचसी लाया गया जहा से प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

पीलीभीत टाइगर रिजर्ब की महोब रेंज क्षेत्र के थाना न्यूरिया के गांव बिहारीपुर में शनिबार दोपहर 2 बजे गुरदेव सिंह के गन्ने के खेत में घास निकालने गए अलीगंज निबासी राम प्रकाश पुत्र डोरी लाल 35 बर्ष पर बाघ ने उस बक्त हमला कर दिया जब गन्ने के खेत में दरांती लेकर घास काटने के लिए जैसे ही राम प्रकाश ने शर नीचे किया बाघ ने जोरदार हमला कर दिया एकाएक बाघ के हमले का बहादुरी से सामना करते हुए राम प्रकाश ने भी मुकाबला किया इस बीच बाघ ने राम प्रकाश के शरीर पर दो दर्जन से अधिक बार किए लेकिन राम प्रकाश बहादुर निकला।IMG 20170923 203336दौड़ते भागते महोब अलीगंज रोड पर पहुचा और शोर मचा दिया पास के गांव में चल रही भागबत कथा की बजह से रोड पर राहगीरों का आबागबन था उथर मोटर साइकिल पर सबार होकर गुजर रहे जितेंद्र सिंह ने घायल को बाइक पर बैठाकर बिहारीपुर झाले पर पहुचा जहा से एक कार में बैठाकर न्यूरिया सीएचसी लाया गया इस बीच तहसीलदार आनन्द थाना न्यूरिया प्रभारी निरीक्षक जसपाल सिंह ग्बाल मय फ़ोर्स घटना स्थल पर पहुचने के बाद न्यूरिया सीएचसी पहुचे।IMG 20170923 203448

सीएचसी पहुचकर प्रभारी निरीक्षक ने वन विभाग के अधिकारियो को सुचना दी उधर ग्रामीणों ने घायल को उपचार के लिए 108 एम्बुलेंस को दी लेकिन पौन घण्टे तक 108 एम्बुलेंस का इन्तेजार करने के बाद घायल को तहसीलदार अपनी गाड़ी में बैठाकर उपचार के लिए जिला अस्पातल के लिए रबाना हुए जैसे ही तहसीलदार की गाड़ी टनकपुर रोड न्यूरिया कालोनी बस स्टैंड पर पहुची तभी 108 एम्बुलेंस आई आनन फानन में घायल को तहसीलदार की गाड़ी से 108 एम्बुलेंस में बिठाया गया इस बीच ग्रामीणों ने 108 एम्बुलेंस के इस तरह लेट होने पर गुस्से का इजहार किया घायल को उपचार के लिए भेजने के बाद घटना स्थल पर वन और पुलिस बिभाग का जमाबड़ा लगा बाघ को पकड़ने के लिए बटालिक और गजराज नामक दो हाथी बुलाए गए जोकि 4 बजे घटना स्थल पर पहुचे घटना स्थल पर पहुचे हाथियों को ग्रामीण ने मुआबजे की शर्त पर काम्बिंग करने के लिए वन विभागीय कर्मियो से कहा इस बीच दोनों हाथी शोपीस बने रहे उन्हें देखने के लिए काफी संख्या में लोग जमा हुए।इस दौरान पीलीभीत टाइगर रिजर्व डीएफओ कैलास प्रकाश, समाजिक वानिकी डीएफओ आदर्श कुमार, पीलीभीत रेंजर सतेंद्र चौधरी, माला रेंजर डीके श्रीवास्तब वन दरोगा दिनेश गिरी वन दरोगा नवनीत यादव मौके पर मौजूद रहे।IMG 20170923 155838