न्यूरिया पुलिस के हत्थे चढ़े दो मोटर साइकिल चोर,

0
1328

पीलीभीत :गुरुवार को वाहन चैकिंग के दौरान न्यूरिया थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली, पुलिस ने तीन दिन पूर्व चोरी की गई मोटर साइकिल के साथ दो चोरो को हिरासत मे लिया. पकड़े गए मोटर साइकिल चोर दोनों यूबको ने पूछताछ मे अपने नाम विशाल पुत्र गोपाल निवासी ग्राम मझोला थाना खटीमा जिला उधमसिंहनगर (उत्तराखंड) तथा दूसरे ने अपना नाम दीनवन्धु दास पुत्र ठाकुर दास निवासी ग्राम रानी कालोनी थाना न्यूरिया जिला पीलीभीत बताया साथ ही दोनों ने पूछताछ मे एक और मोटर साइकिल चोरी करने का भी जुर्म कबूल किया जिसको जनपद बरेली के थाना वेहड़ी क्षेत्र के गांव गरीबपुर के मंदिर के पास से वर्ष 2021 मे चोरी की थी जिसके समवंध मे थाना बेहड़ी मे मुकदमा पंजीकृत है,पकड़े गए अभियुक्तों की निशान देई पर मझोला चौकी इंचार्ज दीपचंद ने पुलिस टीम के साथ दूसरी मोटर साइकिल बुलेट भी मझोला चीनी मिल के पास खंडर से बरामद की .थाना प्रभारी प्रदीप कुमार बिश्नोई ने बताया थाना क्षेत्र की चौकी मझोला के ग्राम रानी कालोनी निवासी बिप्रो साना की घर से वाहर ख़डी HD डीलक्स मोटर साइकिल चोरी होने का मुकदमा 17 जनवरी को पंजीकृत हुआ था जिसे 18 जनवरी को भिंडारा के पास से वाहन चैकिंग के दौरान मोटर साइकिल के साथ दो यूबको को हिरासत मे लिया था उनकी निशान देई पर एक और चोरी की गई मोटर साइकिल वरामद हुई जिसे जिला बरेली के थाना वेहड़ी क्षेत्र के गांव से चोरी किया था, पकड़े गए अभियुक्तों का चालान कर जेल भेज दिया चैकिंग करने बाली टीम मे चौकी प्रभारी दीपचंद के अलाबा हेड कांस्टेवल ब्रहमानंद शर्मा, कांस्टेवल शिवम, शेखर पवार, सुमित कुमार, रेनू शामिल रहे.