न्यूरिया मे रविबार को लगा मेगा बिजली शिविर बसूले 2 लाख 60 हजार, बकाया जमा न करने पर कटे 87 कनेक्शन।

0
973

पीलीभीत:-रविबार को एक्सईएन अशीम मलिक के नेतृत्व में न्यूरिया बिजली घर मे विजली से सम्बंधित शिकायतों के समाधान व बकाया बिल जमा कराने के साथ साथ मीटर से निकले गलत बिलो के सुधार हेतु शिकायत निवारण शिविर आयोजित किया गया इस दौरान एसडीओ दीपक नेगी व जेई गौरव सागर के अलाबा अन्य बिजली कर्मी मौजूद रहे।

IMG 20201011 WA0153 min
न्यूरिया बिजली घर मे लगा शिकायत निवारण शिविर।

शिकायत निवारण शिविर सुबह 10 बजे से साएं 5 बजे तक चला इस दौरान जेई गौरव सागर के नेतृत्व में बिजली बिभाग की टीम ने न्यूरिया क्षेत्र के मोहल्ला खेडा, ठाकुरद्वारा समेत अन्य मोहल्लों में विजली चैकिंग अभियान चलाया साथ ही 10 हजार से ऊपर बकाया बिधुत उवभोक्ताओ के कनेक्शन काटे एकाएक कस्बे में विधुत बिभाग की छापामार कार्रवाई से हड़कम्प मच गया जिसके चलते दर्जनों बकायादारों ने बिजली घर पहुचकर बकाया बिल जमा कर अपने को कार्रवाई से बचा लिया।जेई गौरव सागर ने बताया मेगा शिविर में 2 लाख 60 हजार रुपया बसूला गया साथ ही 87 विधुत उपभोक्ताओ के कनेक्शन काटे गए है जिन पर 12 लाख 50 हजार रुपए के बिलो का बकाया चल रहा।सात माह बाद शिविर लगने के कारण गलत बिलो को सही कराने बालो की शिकायतें अधिक रही शिविर में पहुचे एक विधुत उपभोक्ता का 16 माह का बिल मीटर से 45 हजार का निकला जिसको लेकर शिविर में पहुचे विधुत उपभोक्ता को चैक मीटर लगवाने की सलाह दी गई।