यूपी में महागठबन्धन के आसार, सपा,बसपा और कांग्रेस के लिये सीटो का यह हो सकता फार्मूला।

IMG 20170601 182209
लखनऊ 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी को शिकस्त देने के लिए यूपी में महागठबंधन का खाका तैयार हैसूत्रों के अनुसार रजद सुप्रीमो ने एक फार्मूला तैयार किया है इसमें सीटो पर बिहार में रजद और जनता दल यूनाइटेड के बीच सीट शेयरिंग वाला फार्मूला अपनाने पर जोर है.बिहार में लालू प्रसाद यादव के नतृत्व में ओपोजिशन की जनसभा के बाद यूपी में महागठबंधन पर मंथन होगा।

बता दे पिछले चुनाव में भाजपा और उसके सहयोगियों को यूपी में 73 सीट मिली थी अब कांग्रेस समेत सभी राजनैतिक दलों की इस परिणाम को पलटने की कोशिश होगी विपक्षी दलों ने पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनाव के आधार पर आकलन किया है जिससे वो आश्वस्त है कि सपा,बसपा और कांग्रेस के यूपी में महागठबंधन होने से 60 से अधिक सीटे जीती जा सकती हैं।
इस प्रकार एक भाजपा को यूपी में 60 सीटो का भारी नुक्सान होगा वही बिहार में भी भाजपा के लिए पिछला प्रदर्शन दोहराना दूर की कौड़ी है इस प्रकार भाजपा को सत्ता से बेदखल करने का रास्ता यूपी में बनने वाले महागठबंधन से ही खुल रहा है.
▶महागठबंधन हुआ तो यूपी में यह हो सकता है सिटिंग फार्मूला।
सूत्रों के अनुसार अगर यूपी में महागठबंधन बना और उसमे कांग्रेस, सपा, बसपा सामिल रही तब कांग्रेस को 10-12,सपा को 34-35 और बसपा को 34-35 सीटे लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए मिलेगीं, पिछले विधानसभा चुनाव में सपा और बसपा को बराबर मत मिले है इसलिए दोनों दलों को बराबर सीट पर लड़ने के लिये दिया जायेगा वही कौन किस सीट पर चुनाव लडेगा ये बाद में तय किया जायेगा।