कैम्प के तीसरे दिन पचास से अधिक वने नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड, 24 व 25 मार्च को भी लगेगा कैम्प।

0
477

न्यूरिया-पीलीभीत।प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत कस्वा न्यूरिया में जारी पांच दिनी आयुष्मान कार्ड कैम्प के तीसरे दिन पचास से अधिक निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाए गए।शिविर का आयोजन आमना ह्यूमन डवलेपमेंट वेलफेयर सोसाइटी की ओर से किया जा रहा है।

कस्बा न्यूरिया में लगाए गए कैम्प में एमओआईसी डॉक्टर एसपी सिंह व बीपीसीएम राजीब सिंह के सहयोग के चलते गुरुवार को सीएचओ साहिवा व स्वाति ने कैम्प में पहुचकर सूची में शामिल पचास से लाभार्थियों के निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाए कार्ड बनवाने बालो की सुबह से ही भीड़ रही कनेक्टिविटी की वार वार आंख मिचौली के वीच केबल 57 आयुष्मान कार्ड ही बन पाए।

ज्ञात रहे आमना ह्यूमन डवलेपमेंट वेलफेयर सोसाइटी की ओर से लगाए जा रहे कैम्प के दौरान सूची में शामिल लाभार्थियों के निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे है।कस्वा न्यूरिया में सोसाइटी की अच्छी पहल के चलते दर्जनों ऐसे लाभार्थियों के कार्ड वन गए जिन्हें इलाज के लिए बहुत सख्त जरूरत थी।सोसाइटी के प्रवंधक मो तहसीन ने बताया कस्बा न्यूरिया में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड कैम्प 25 मार्च तक जारी रहेगा।

कैम्प के दौरान मो जफर, कम्मन, शुशील शर्मा, विनोद, जावेद अख्तर, सुराज, मो यूनिस, नाजरीन, नाजमा, निशा, आरिफ, जितेंद्र, इम्तियाज, अकील, शकीला, नसरीन आदि के आयुष्मान कार्ड बनाए गए कैम्प के मौके पर सोसाइटी के अध्यक्ष मो फहीम के अलाबा मोहम्मद राशिद, शरफ़ुद्दीन नूरी, मो फरहान, मोहम्मद आशिफ, मो आमिर, मो कमर,जाविर हुसैन, जमशेद आदि मौजूद रहे।