वरुण गांधी ने कहा अगर न्यूरिया से मेरी चाय में थोड़ी चीनी आ जाए तो और मिठास बढ़ जाएगी।

0
421

न्यूरिया:-पीलीभीत लोकसभा से भाजपा प्रत्यासी वरुण गांधी ने शुक्रवार रात सबा 9 बजे न्यूरिया में हुई चुनावी जनसभा के दौरान मंच पर साथ मे खड़े नगर पंचायत चेयरमैनपति अब्दुल फय्युम की तरफ मुखातिब होते हुए कहा जब मैं 19 वर्ष का था तब मैंने अपनी राजनीति की सुरूरात करते हुए पहली चुनावी जनसभा न्यूरिया में ही की थी उस बक्त मै अपनी माँ मेनका गांधी का प्रचार करने आया था।इस वार मैं और उम्मीदे लेकर आपसे आशीर्वाद लेने आया हूँ। मेरे मुकावले चुनाव और भी प्रत्यासी लड़ रहे है वह मायने नही रखते।हिंदुस्तान को आगे बढ़ाना है इस लिए दूरियों को कम कर 23 अप्रेल को आप सब मुझ पर भरोसा करते हुए कमल को वोट दें। मैं हर सुख-दुख में आपका भागीदार बनूंगा।आगे बोलते हुए वरुण गांधी ने कहा चुनाव आप सब की दुआ से जीत रहा हूँ अगर न्यूरिया वाले मेरी चाय में थोड़ी चीनी और डाल देंगे तो मिठास बढ़ जाएगी साथ ही वरुण गांधी ने कहा आप मुझे वोट ना भी दें फिर भी मुझ पर पूरा अधिकार समझना और मुझसे पूरा काम लेना।वैसे भी मेरी माँ मेनका गांधी का न्यूरिया से लगाव रहा है। मेरी मॉ ने कभी भी भेदभाव करते हुए काम नही किया। किसी का काम नाम व जाति पूछकर नही उसकी जरूरत के हिसाब से किया है इतना ही नही पांच साल मैं और तीस साल मेरी माँ सांसद रही लेकिन हमने कभी किसी का कोई नुकसान नही किया और ना ही हम पर कोई भ्र्ष्टाचार का आरोप लगा है इस मौके पर क्षेत्रीय बिधायक किशन लाल राजपूत, न्यूरिया चेयरमैनपति पूर्व चेयरमैन अब्दुल फय्युम, राकेश चन्द्र गुप्ता, राम निवास अग्रवाल, संजू पांडेय, बंटी गुप्ता, लाला राम, मो सलीम, राजीब गुप्ता, कोमिल प्रसाद, हरद्वारी लाल, रहीस अहमद, जाहिद हुसैन, बबलू वर्मा, अजय गोयल, जगदीश लोधी, मूल्य चन्द्र, गौरव शर्मा, अखिलेश गुप्ता,रानू गुप्ता, अजहर जिलानी, ताजुद्दीन, मजहर अली समेत बडी संख्या में लोग मौजूद रहे।