यूबक की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद मोहल्ले को वैरिकेटिंग कर किया सील, एसडीएम, सीओ ने संभाली कमान।

0
918
Tigri aaaa

पीलीभीत :जनपद पीलीभीत के कस्बा न्यूरिया के मोहल्ला तिगङी के एक यूबक की मंगलवार देर रात आई जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि होने के बाद अफरा तफरी मच गई स्वास्थ बिभाग से लेकर प्रसासनिक अफसरों ने सुबह होते ही बुधवार को मोहल्ले में पहुच कर स्थिति का जायजा लिया स्वास्थ विभाग की टीम ने सुबह मोहल्ला तिगड़ी पहुचकर होम क्वारंटीन किए गए यूबक को बरेली के लेबल बन कोविड-19 रेफर कर दिया यूबक 15 मई को दिल्ली के जाफराबाद से अपने घर आया था।

Corona aaaaaaa

उधर एसडीएम अविनाश चन्द्र मौर्य, सीओ प्रदीप कुमार ने कस्बा न्यूरिया पहुचकर कोरोना संक्रमित मरीज के मोहल्ला तिगड़ी की सीमाओं पर बैरिकेडिंग कराकर मोहल्ला सील करा दिया और मोहल्ले को कोरोना संक्रमित मोहल्ला घोषित कर मोहल्ले में वाहर से आने और मोहल्ले से वाहर जाना प्रतिवंधित कर दिया।मोहल्ला तिगङी के यूबक समेत जनपद में एक साथ नौ लोगो की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से प्रसाशन के हाथ पांव फूल गए।

आनन-फानन में संक्रमित मरीजों से संबंधित आठ गांवों व कस्बा न्यूरिया के मोहल्ला तिगङी को सील कर दिया गया है।जिले में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है।चार मरीज सही होकर घर लौट चुके है जबकि ऐक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या वडकर 20 हो गई है।

Tigri

न्यूरिया थाना इंचार्ज एसएचओ खीम सिंह जलाल एवं कस्बा इंचार्ज राजीव कुमार ने मोहल्ला तिगड़ी में कोरोना संक्रमण ना बड़े जिसको रोकने के लिए मोहल्ले में वैरिकेटिंग के अलाबा निगरानी सिमिति के सदस्यों से बातचीत कर पुलिस गश्त और बड़ा दी है साथ ही कस्बे में दूसरे राज्यो से आने बालो पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए है।एसएचओ ने निर्देशित करते हुए निगरानी सिमिति को आदेशित करते हुए कहा कोई भी व्यक्ति होम क्वारंटीन किए जाने के बाद नियमो का पालन नही कर रहा है तो उसकी सूचना पुलिस को दे उसके खिलाप कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी

Nigrani 1

होम क्वारंटीन के दौरान 21 दिन तक घरों के अंदर रहना अनिवार्य है। उधर नगर पंचायत ने सुबह होते ही मोहल्ले में दवा का छिड़काव कराकर गलियों को सैनेटराइज कराया ईओ विजय कुमार सक्सेना ने बताया कोरोना संक्रमित मोहल्ले के अलाबा कस्वे के अन्य मोहल्लों में भी दवा का छिडकाव कराया जा रहा है ताकि कस्बे में कोरोना संक्रमित मरीज और ना बढ़ सके।सीएचसी प्रभारी अजीज हसन ने बताया कस्बा न्यूरिया के मोहल्ला तिगड़ी के एक यूबक क़ी जांच रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि होने के बाद मरीज को बरेली रेफर कर दिया है जबकि कोरोना संक्रमित मरीज के परिवार के अन्य आठ सदस्यों को जांच के लिए पीलीभीत भेज दिया गया है।

Corona aaaaaaaa