पीलीभीत में दो युवक कोरोना संक्रमित मिले, मजदूरों के लौटने से बढ़ रहा है कोरोना संकट।

IMG 20200513 WA0000

पीलीभीत में दो युवक कोरोना संक्रमित मिले, मजदूरों के लौटने से बढ़ रहा है कोरोना संकट। पीलीभीत:-पीलीभीत जिले में मंगलवार को दो युवक संक्रमित मिले हैं। इनमें एक युवक मुंबई से जबकि दूसरा दिल्ली से आया है। मुंबई से 10 मई को आए युवक के साथी 10 लोगो का सैंपल भेजा गया था, जिसमें से 9 लोग निगेटिव आए हैं। युवक को गांव के बाहर ही शेल्टर होम में क्वारंटीन किया गया था। वहीं, बीसलपुर के गांव दौलतपुर पट्टी निवासी युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। युवक दिल्ली की एक फैक्ट्री में टेलर मास्टर था। दो भाइयों व साथियों के साथ पिछले दिनों गांव पहुंचा था। क्वारंटीन में रह रहे युवक का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। अब स्वास्थ्य महकमे ने युवक के गांव में 15 लोगों को क्वारंटीन करते हुए सैंपल लिए हैं। दौलतपुर पट्टी निवासी युवक दिल्ली से लौट दो दिन अपने गांव में भी रहा। उसे बीसलपुर के अग्रवाल सभा भवन में आईसोलेट कर सैंपल लिया गया था। 12 मई को सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अग्रवाल सभा में मौजूद स्टाफ और अन्य लोगों को भी क्वारंटीन कर सैंपल भेजा जाएगा।24 घण्टे में दो युवको के कोरोना पॉजिटिव निकलने से हड़कम्प मच गया है जिसको देखते हुए वाहर से आ रहे मजदूरों को लेकर चिंताओं की लकीरें और बढ़ गई है न्यूरिया में भी कामगार मजदूर अलग अलग माध्यम से लौट रहे है उनको होम क्वारंटीन किया जा रहा है कुछ मजदूर बिना जानकारी दिए बापस आ रहे है वह चिंता का विषय है मंगलवार को जिले में दो कोरोना संक्रमित मरीज निकले दोनों मजदूर दिल्ली और मुंबई से लौटकर बापस अपने गांव पहुचे थे।