पुलिस ने पकड़ा सट्टा,भेजा तीन सटोरियों को जेल, मचा हड़कम्प।

0
254

IMG 20170331 190932
न्यूरिया:- न्यूरिया पुलिस की छापामार कार्यवाही से सट्टेबाजों व जुआरियों में हड़कम्प मच गया है, पुलिस ने छापेदारी के दौरान तीन सट्टेबाजों को पकड़ कर जेल भेज दिया, जबकि कुछ सट्टेबाज पुलिस को चकमा देकर भाग जाने में सफल रहे।
सत्ता परिबर्तन के बाद हरकत में आई पुलिस की इस तरह की कार्यबाही से जनता ने ख़ुशी का इजहार किया बताया जा रहा है पुलिस अधीक्षक देब रंजन के निर्देश पर थाना प्रभारी जयपाल सिंह ग्बाल ने सट्टा बन्द करने के लिये इस तरह की कार्यबाही की मिली जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी जयपाल सिंह ग्बाल ने गुरुबार की रात करीब 7:45 पर पुलिस फोर्स के साथ कस्बे की खब्बापुर रेलबे क्रासिंग के निकट संचालित सट्टे को पकडंने के लिये छापामारी की इस दौरान पुलिस ने तीन सटोरियों को धर दबोचा लिया जबकि कुछ सटोरिये पुलिस को देखकर भागने में सफल रहे।पकड़े गये सटोरियों ने अपने नाम अख्तर हुसैन, मो उमर और नूर अहंमद बताये इनके पास से तलासी के दौरान तीन ऐंड्रॉइट मोबाइल फोन 2700 रु नगद, डायरी, सट्टा लिखी पर्ची और पेन्सिल बरामद की गई पकड़े गये तीनो सटोरिये न्यूरिया के रहने बाले है पुलिस ने तीनों सटोरियों को शुक्रबार सुबह जेल भेज दिया। इस संदर्भ में थाना प्रभारी जयपाल सिंह ग्बाल ने बताया उन्हें पुलिस कप्तान से आदेश मिला है जिसके तहत क्षेत्र में सट्टा, जुआ,और कच्ची शराब का कारोबार किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जायेगा अगर यह कारोबार बन्द नही हुआ तो आगे भी इस तरह का कारोबार करने वाले लोगों को पकड़ कर जेल भेजा जाएगा।