एसटीएफ बरेली व थाना गजरौला पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए जाली करेंसी के साथ चार को पकड़ा।

0
633

पीलीभीत।बरेली एसटीएफ व थाना गजरौला पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए नकली नोटो के कारोबार का भंडाफोड़ किया है।पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए चार लोगो को नकली नोटों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।आरोप है यह नकली नोट पश्चिम वंगाल से लाकर लोकल वाजार में खपाते थे।
सूचना पर पुलिस अधीक्षक पीलीभीत व पुलिस अधीक्षक एसटीएफ के दिशा निर्देशन में कस्बा गजरौला में माला मोड़ से पहले तलाशी अभियान चलाते हुये नकली नोटों के साथ 04 लोगो को मय जाली करेंसी भारतीय मुद्रा के गिरफ्तार कर थाना गजरौला में मुकदमा पंजिकृत किया गया।पकड़े गए अभियुक्तों में मनोज गोलदार पुत्र निमाई गोलदार निवासी ग्राम भरतपुर पोस्ट व थाना न्यूरिया पीलीभीत जोकि वर्तमान में गांव का प्रधान भी है,इसके अलाबा चितरंजन राय उर्फ टोनी उर्फ सोनू पुत्र मधूसूदन राय ग्राम टांडा विजैसी थाना न्यूरिया पीलीभीत, देवव्रत बाछाड़ पुत्र रंजीत बाछाड़ अशोक नगर थाना बिलासपुर रामपुर व संदीप राय पुत्र सुजित राय मुखर्जी नगर जगतपुरा रूद्रपुर जनपद ऊधम सिंह नगर के रहने बाले हैं। इनके पास से भारतीय मुद्रा के 500 के 19 व 100 के 5 नकली नोट बरामद हुए।इन्हें गिरफ्तार करने वाली टीम एसटीएफ फील्ड इकाई बरेली, सएसआई सदाकत अली कार्यवाहक थाना प्रभारी थाना गजरौला एसआई जबर सिंह,कांस्टेबल जयबाबू, आशु कुमार सामिल रहे।