यौमे विलादत के मौके पर जगमगाया कस्बा, नही निकला जुलूस, पुलिस प्रसाशन पूरी तरह रहा अलर्ट।

0
767

पीलीभीत; बारावफात की पूर्व संध्या पर आकर्षक बिजली सजावट से जगमग हो उठा न्यूरिया कस्वा,मस्जिदों व घरों की छतों पर जगमगाती झालरे रात भर रंग बिरंगी रोशनी बिखेरती रही तो दूसरी तरफ कोरोना संक्रमण के चलते ईदमिलादुन्नबी के मौके पर निकलने बाला जुलूस नही निकाला गया।

20201031 061545
कस्बा न्यूरिया बारावफात के मौके पर की गई सजावट से जगमगा उठा।

इस्लामी कैलेंडर के रबी अव्वल माह की 12वीं को मनाया जाने वाला पैगंबरे इस्लाम हजरत मोहम्मद का यौमे विलादत (जन्मदिन) शुक्रवार को मनाया गया।पूर्व संध्या से ही कस्वे की मस्जिदें और मकान की छतों पर सजाई गई रंग विरंगी झालरों व लाइटों से जगमगा उठीं।कस्बा न्यूरिया की मोहल्ला तिगड़ी स्थित गौशिया मस्जिद, जामा मस्जिद, डिप्टी साहब की मस्जिद के अलाबा कस्वे की चौराहे बाली मस्जिद समेत सभी मस्जिदों में वेहतरीन सजावट की गई जो देखते बन रही थी।कस्बे में इस बार अधिकतर मकानों के छतों पर बिजली की झालरे डालकर सजावट की गई जिससे कस्वा रात भर जगमग रहा सुरक्षा की दृष्टि से थाना प्रभारी निरीक्षक जगत सिंह एवं कस्वा इंचार्ज राजीव कुमार पुलिस फोर्स के साथ शुक्रवार सुबह से जुमे की नमाज होने तक मुस्तेदी से ग्रस्त करते रहे।ज्ञात रहे हर साल बारावफात के मौके पर कस्बे में सुबह को मदरसा दारूलम गौशिया से एक जुलूस निकलता था इस बार कोरोना काल के चलते प्रसाशन ने जुलूस निकालने की इजाजत नही दी तो मस्जिदों में पैग़मवरे इस्लाम हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलेवसल्लम की याद में तकरीर की गई और उलेमाओं ने लोगो से उनके बताए रास्ते पर चलने की अपील की।तकरीर खत्म होने पर कोरोना के खात्मे के लिए भी दुआ की गई

20201031 061610
मोहल्ला तिगड़ी में स्थित गौशिया मस्जिद में की गई सजावट आकर्षण के केंद्र बनी देखने को पहुचे लोग।