सरकारी राशन की दुकानों पर आज से बटेंगा राशन,पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को देना होगा निर्धारित शुल्क।

पीलीभीत: जिले में आज से राशन वितरण शुरू हो रहा है। जिले के सभी 888 राशन की दुकानों को खोलने के निर्देश हैं। जो दुकान नहीं खोलेगा उसके खिलाफ कड़ी कर्रवाई की जाएगी। अन्तोदय, मनरेगा मजदूर, श्रम विभाग में पंजीकृत मजदूर को मुफ्त में राशन दिया जाएगा। जबकि पात्र गृहस्थी से निर्धारित शुल्क वसूला जाएगा।जिले में तीन लाख 84 हजार उपभोक्ता है। इन सभी उपभोक्ताओं को 12 मई तक राशन बांटा जाना है। इसको लेकर जिला पूर्ति विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। सभी कोटेदारों को विशेष निर्देश जारी किए कि वह ईमानदारी से राशन बांटे। जिला पूर्ति अधिकारी एपी सिंह ने बताया कि पिछले बार राशन वितरण में कुछ दुकानों को बंद रखने के निर्देश दिए थे, पर शुक्रवार से सभी दुकानों पर राशन वितरण शुरू कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि सोशल डिस्टेंस को लेकर कोटेदारों को निर्देश दिए गए हैं कि पहले दिन मात्र 12 प्रतिशत उपभोक्ताओं को राशन बांटा जाए, ताकि भीड़ न बढ़े। कोटेदार स्वयं ही निर्धारित करेंगे कि किस मोहल्ले में कब और कैसे राशन बांटा जाएगा। डीएसओ ने बताया कि 15 मई से बंटने वाले राशन के साथ चना बांटा जाएगा।

Rasan shop