एसडीएम की निगरानी में न्यूरिया में चला चैकिंग अभियान, मास्क लगाकर निकलने की अपील, देखें वीडियो।

IMG 20200529 WA0000

न्यूरिया:-जनपद पीलीभीत के कस्बा न्यूरिया में एसडीएम सदर अविनाश चन्द्र मौर्य की निगरानी में विना मास्क एवं वे वजह दुपहिया वाहन पर एक से अधिक सवार होकर निकलने बाले लोगो के चालान काटे गए साथ ही बिना मास्क बाजार में खरीदारी करने आए आधा दर्जन ग्राहकों पर जुर्माना लगाया गया एका एक चौराहे पर एसडीएम सदर की गाड़ी पहुचते ही अफरा तफरी मच गई जो बिना मास्क एवं दुपहिया वाहन पर एक से अधिक सवारी बैठाकर जाते दिखा उसका चालान काटा गया इस मौके पर कस्बा इंचार्ज एसएसआई राजीब कुमार पुलिस फोर्स के साथ साथ में रहे।

शुक्रवार सुबह कस्बा न्यूरिया के मुख्य चौराहे पर पहुचे एसडीएम सदर ने राहगीर एवं दुकानदारो से विन्रमता पूर्वक अपील करते हुए कहा दुकान पर कोई खरीदारी करने विना मास्क ना आए अगर ऐसा कोई ग्राहक आता है तो उसे मास्क लगाने को कहे अन्यथा इसका पालन नहीं करने पर ग्राहक के साथ दुकानदार के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी एसडीएम ने चेताया कोई ग्राहक मोटर साइकिल पर एक से अधिक सवारी बैठाकर ना आए अगर आता है तो उसे बापस लौटाए।कोरोना संक्रमण के दो केश आपकी न्यूरिया में अब तक निकल चुके है आगे कोई केश सामने ना आए इसके लिए सावधानी बेहद जरूरी है इसके लिए प्रसासन के साथ साथ आपकी सतर्कता बड़ी महत्वपूर्ण है।