सेवानिवृत्त हुए सफाई कर्मी को नगर पंचायत ईओ ने चार लाख पैतालीस हजार का दिया चेक, दी गई भावभीन बिदाई।

0
453
nagar-panchayat-eo-gave-a-check-of-four-lakh-forty-five-thousand-to-the-retired-cleaning-worker-was-given-a-good-farewell

पीलीभीत:न्यूरिया नगर पंचायत कार्यालय में आयोजित बिदाई समारोह में नगर पंचायत सफाई कर्मी ज्ञानी लाल पुत्र हरचरण लाल को भावभीन बिदाई दी गई, इस बीच सेवानिवृत्त हुए सफाई कर्मी के परिजन व करीबी मौजूद रहे।

नगर पंचायत न्योरिया हुसैनपुर कार्यालय में सोमवार को विदाई समारोह आयोजित किया गया। सेवानिवृत्त हुए सफाई कर्मी का 31 अगस्त को कार्यकाल खत्म हो गया।मुख्यातिथि चेयरमैनपति अब्दुल फय्यूम ने सेवानिवृत्त सफाई कर्मी ज्ञानी लाल को शाल ओढ़ाकर व फूल माला पहनाकर सम्मानित किया तो साथी सफाई कर्मियों ने फूल माला पहनाकर कार्यालय से बिदा किया।

neoria eo gave a check of four lakh forty five thousand to the retired cleaning worker was given a good farewell

इस दौरान नगर पंचायत ईओ बिजय कुमार सक्सेना ने सेवानिवृत्त सफाई कर्मी ज्ञानी लाल को अर्जित अबकाश से जमा हुए नगदी करण के 445770 रुपये का चेक व फूलों का हार पहनाकर सम्मानित उन्होंने कहा नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों की मेहनत के बल पर ही सफाई व्यवस्था संतोषजनक रहती है।

ज्ञानी लाल का 30 वर्ष से अधिक का कार्यकाल सफाई कर्मी के पद पर  बहुत ही बेहतर गुजरा साथी कर्मियों को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।इस मौके पर नगर पंचायत बरिष्ट लिपिक दया सागर, मो यासीन, सभासद सरफुद्दीन नूरी,रहीस अहमद, हरद्वारी लाल, शकील अहमद, रिजबान खां, शाहिद हुसैन, अब्दुल सत्तार, शौकत अली, सज्जाद हुसैन, जमालुद्दीन के अलाबा राजीब कुमार, राहुल, ओम प्रकाश, राजकुमार, मुजफ्फर हुसैन, मुकेश, बब्लू, रहीस अहमद, मकेश समेत समस्थ सफाई कर्मी मौजूद रहे।