प्रधानमंत्री ने पीएम स्ट्रीट वेंडर निधि के लाभार्थियो से किया वर्चुअल संवाद, न्यूरिया के लाभार्थियों ने नगर पंचायत कार्यालय में वैठ देखा लाइव प्रसारण।

0
916

पीलीभीत: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को पीएम स्ट्रीट वेंडर निधि योजना के लाभार्थियो से वर्चुअल संवाद किया जवकि लाभार्थियो को जनप्रतिनिधियों और अधिकारियो ने प्रमाण पत्र वांटे इसी क्रम में न्यूरिया नगर पंचायत कार्यलय मे उपस्थित स्ट्रीट वेंडर योजना के लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल संवाद को एलईडी के माध्यम से लाइव प्रसारण देखा।इस मौके पर उपस्थित लाभार्थियो ने कार्यक्रम को देख प्रसन्ता जाहिर की और खुद को गौरवान्वित महसूस किया।

IMG 20201028 WA0000 min

न्यूरिया नगर पंचायत कार्यालय में एलईडी के माध्यम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पीएम स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत लोन पाने बाले लाभार्थियों से हुए वर्चुअल संवाद का लाइव प्रसारण सम्पन्न होने के बाद ईओ विजय कुमार व चेयरमैमनपति अब्दुल फय्यूम के हाथों प्रमाण पत्र का वितरण किया गया इस दौरान 30 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिए गए।

IMG 20201028 WA0002 min

नगर पंचायत ईओ ने बताया न्यूरिया से 157 ठेला, फड़, रेहड़ी, पटरी दुकानदारो ने पीएम स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत लोन के लिए आवेदन किया था जिनमे से अब तक 43 आवेदकों के लोन स्वकृत किए जा चके है इनमें 41 लाभार्थियों के बैंक खातों में लोन के 10/10 हजार रुपये डाले जा रहे है उधर बैंक मैनेजर ने बताया लोन स्वकृत आवेदकों में से एक आवेदक की म्रत्यु हो जाने व एक आवेदक के आधार व बैंक खाते में नाम भिन्न होने के कारण रोक लगा दी गईं है।लोन पाने बालो में महबूब शाह, शकील अहमद, फरियाद शाह, ताहिर हुसैन, विक्रम कुमार, पप्पू मौर्य, अतीक अहमद, मो सलीम, इन्तेजार अहमद, शमशुल, वकील अहमद राशिद शाह आदि शामिल है।इस मौके पर नगर पंचायत कार्यालय में ईओ बिजय कुमार व चेयरमैमनपति अब्दुल फय्यूम के अलाबा वरिष्ठ लिपिक दया सागर मो यासीन सभासद सरफुद्दीन नूरी, अब्दुल सत्तार, रहीस अहमद, रिजबान खां, शौकत अली आदि मौजूद रहे।

20201027 114055 min