न्यूरिया पहुँचे फूल बाबू का हुआ जोरदार स्वागत, की बैठक मे लोकसभा चुनाव पर हुई चर्चा।

0
937

न्यूरिया।लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर 126 लोकसभा पीलीभीत बहेडी सीट से वसपा के संभावित प्रत्यासी पूर्व मंत्री अनीस अहमद उर्फ़ फूल बाबू का बुधवार को बरखेड़ा विधानसभा क्षेत्र की नगर पंचायत न्यूरिया पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया।इस दौरान टनकपुर हाइवे पर स्थित एक बरात घर मे क्षेत्र के गणमान्य एवं पार्टी कार्यकर्ताओ के साथ बैठक हुई। बैठक मे पूर्ब मंत्री ने ख़ासकर मुस्लिमों से आगामी लोकसभा चुनाव मे उतरने से पहले राय जाननी चाही।

उन्होंने पूछा अगर आप सब की राय हो तो चुनाव लड़ा जाये अन्यथा अपने कदमो को पीछे किया जाये।इस पर बैठक में मौजूद सभी कार्यकर्ताओ ने एक सुरु मे पूर्ब मंत्री से चुनाब मे उतरने की बात कही। कार्यकर्ताओ की हामी के बीच दिखे उत्साह से गदगद हुए पूर्व मंत्री अनीस अहमद उर्फ़ फूल बाबू तो अपनी जीत का समीकरण भी समझा गए उन्होंने कहाँ अगर चुनाव मे दलित, मुस्लिम, सिख एक प्लेटफार्म पर आ जाये तो जीत पक्की है. उन्होंने नए बने इंडिया गठबंधन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा पूर्व मे दो चुनाव इसी तरह लड़े गए थे परिणाम आपके सामने है।इतना ही नहीं उन्होंने आगे देश व प्रदेश मे उत्पन्न हालात पर वर्तमान सरकार को घेरते हुए लोगो से सचेत रहने को कहा।इस बैठक मे वसपा जिलाध्यक्ष भगवान सिंह गौतम, हफीज अल्वी, राजेश शुक्ला, न्यूरिया नगर पंचायत चेयरमैन पति जुल्फिकार अहमद उर्फ़ गुड्डू के.के, फिरासत नूर खां, फ़रीद अहमद, हाजी मो उमर, डा शमशुल हसन, लियाकत हुसैन,अनीस अहमद, तालिब हुसैन, अलीम अहमद, गुड्डे खां, शज्जाद वली खां, शहादत वली खां, मोहम्मद इशहाक, मोहम्मद सलीम, कामरान खां, जावेद, इंतेखाव, अख्तर अली, साबिर सहारा, मुजाहिद इस्लाम इशरत खां, इमरान आदि मौजूद रहे।