बोटर लिस्ट मे नाम गायब होने से मायूस होकर लौटे दर्जनों मतदाता।

0
144

न्यूरिया।लोकतंत्र के निर्माण मे हिस्सा लेने की इच्छा लिए पोलिंग बूथ पर पहुँचे दर्जनों मतदाताओं को बिना मतदान किये मायूस होकर वापस लौटना पड़ा।मतदाता सूची मे इन लोगो के नाम गायब मिले जबकि ऐसे कई मतदाता बिगत वर्षो मे हुए लोकसभा व बिधानसभा चुनाव मे मतदान करते चले आ रहे थे।और शुक्रवार को इसी उत्साह के साथ घरो से निकल कर पोलिंग बूथ पर अपने मत का प्रयोग करने पहुचे तो उन्हें मतदाता सूची मे नाम नहीं होने के कारण मायूस होकर विना बोट डाले वापस लौटना पड़ा।जनपद पीलीभीत की 128 बरखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के कस्वा न्यूरिया मे कई बूथो पर ऐसे मामले सामने आये हैँ बूथ संख्या 188 की मतदाता सूची मे मोहम्मद अनीस, मोहम्मद अहमद उनकी पत्नी शमा, नाजिम खां और आमिर और अंकित शर्मा समेत कई मतदाता वोटर लिस्ट मे नाम न होने के कारण मतदान नहीं कर पाए। इसी तरह मो सलीम, मो उस्मान, सुरेश, संतोष रस्तोगी, राम लाल सैनी, वंश गुप्ता, शिवांश गुप्ता , मो कमर समेत दर्जनों मतदाताओं के नाम बोटर लिस्ट मे शामिल नहीं थे राम लाल सैनी ने बताया वह अपने परिवार के साथ मतदान करने बूथ पर पहुचे लेकिन उनका व उनके दो पुत्रो के नाम मतदाता सूची मे नहीं थे जबकि बिगत हुए चार पांच चुनाबो मे वह लगातार मतदान करते आ रहे थे परन्तु इस सूची मे नाम नहीं होने के कारण बोट नहीं डाल पाए। इतना ही नहीं मो कमर, शम्भू कश्यप तो वोटर पहचान पत्र लिए बूथ पर भटकते नजर आए वह भी बोटर लिस्ट मे नाम नहीं होने के कारण मतदान नहीं कर सके।शम्भू ने बताया वह भी बोटर पहचान पत्र लिए बूथ पर मतदान करने पहुचे लेकिन बोटर लिस्ट मे नाम न होने के कारण बोट नहीं डाल पाए।युवा मतदाता शिवांश गुप्ता मतदान को लेकर काफ़ी उत्साहित थे लेकिन बोटर लिस्ट मे ना होने के कारण पोलिंग बूथ से बिना बोट डाले मायूस होकर वापस लौटना पड़ा कुछ ऐसे परिवार मिले जिनके परिवार के सभी सदस्यों के नाम मतदाता सूची से गायव थे।मतदाता सूची मे नाम नही होने से स्थानीय बीएलओ के साथ साथ निर्वाचन आयोग के प्रति नराजगी देखने को मिली। लिस्ट मे नाम गायब होने से मायूस होकर लौटे दर्जनों मतदाता। न्यूरिया।लोकतंत्र के निर्माण मे हिस्सा लेने की इच्छा लिए पोलिंग बूथ पर पहुँचे दर्जनों मतदाताओं को बिना मतदान किये मायूस होकर वापस लौटना पड़ा।मतदाता सूची मे इन लोगो के नाम गायब मिले जबकि ऐसे कई मतदाता बिगत वर्षो मे हुए लोकसभा व बिधानसभा चुनाव मे मतदान करते चले आ रहे थे।और शुक्रवार को इसी उत्साह के साथ घरो से निकल कर पोलिंग बूथ पर अपने मत का प्रयोग करने पहुचे तो उन्हें मतदाता सूची मे नाम नहीं होने के कारण मायूस होकर विना बोट डाले वापस लौटना पड़ा।जनपद पीलीभीत की 128 बरखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के कस्वा न्यूरिया मे कई बूथो पर ऐसे मामले सामने आये हैँ बूथ संख्या 188 की मतदाता सूची मे मोहम्मद अनीस, मोहम्मद अहमद उनकी पत्नी शमा, नाजिम खां और आमिर और अंकित शर्मा समेत कई मतदाता वोटर लिस्ट मे नाम न होने के कारण मतदान नहीं कर पाए। इसी तरह मो सलीम, मो उस्मान, सुरेश, संतोष रस्तोगी, राम लाल सैनी, वंश गुप्ता, शिवांश गुप्ता , मो कमर समेत दर्जनों मतदाताओं के नाम बोटर लिस्ट मे शामिल नहीं थे राम लाल सैनी ने बताया वह अपने परिवार के साथ मतदान करने बूथ पर पहुचे लेकिन उनका व उनके दो पुत्रो के नाम मतदाता सूची मे नहीं थे जबकि बिगत हुए चार पांच चुनाबो मे वह लगातार मतदान करते आ रहे थे परन्तु इस सूची मे नाम नहीं होने के कारण बोट नहीं डाल पाए। इतना ही नहीं मो कमर, शम्भू कश्यप तो वोटर पहचान पत्र लिए बूथ पर भटकते नजर आए वह भी बोटर लिस्ट मे नाम नहीं होने के कारण मतदान नहीं कर सके।शम्भू ने बताया वह भी बोटर पहचान पत्र लिए बूथ पर मतदान करने पहुचे लेकिन बोटर लिस्ट मे नाम न होने के कारण बोट नहीं डाल पाए।युवा मतदाता शिवांश गुप्ता मतदान को लेकर काफ़ी उत्साहित थे लेकिन बोटर लिस्ट मे ना होने के कारण पोलिंग बूथ से बिना बोट डाले मायूस होकर वापस लौटना पड़ा कुछ ऐसे परिवार मिले जिनके परिवार के सभी सदस्यों के नाम मतदाता सूची से गायव थे।मतदाता सूची मे नाम नही होने से स्थानीय बीएलओ के साथ साथ निर्वाचन आयोग के प्रति नराजगी देखने को मिली।