देर रात्रि थाना न्यूरिया पहुच पुलिस अधीक्षक ने किया अर्दली रूम का निरीक्षण,

0
942
Tttttttttttttt 1

पीलीभीत:सोमबार को देर रात्रि में पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश ने थाना न्यूरिया पर अर्दली रूम का किया गया निरीक्षण।निरीक्षण के दौरान अपराध नियंत्रण व विवेचनाओं की जानकारी ली साथ ही थाना परिसर की सफाई ब्यस्था को भी देखा।

Ttttttttttttt

जनपद पीलीभीत के थाना न्यूरिया पहुचे पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश ने सर्वप्रथम थाना कार्यालय के साथ ससीटीएनएस कार्यलय का निरीक्षण कर मैस, स्नानघर, संपत्ति गृह, बंदी ग्रह के अलाबा थाना परिसर की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया।थाने की सफाई ब्यवस्था को देख पुलिस अधीक्षक सन्तुष्ट नजर आए इसके उपरांत पुलिस अधीक्षक ने कोरोना वायरस के दृष्टिगत सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुये एक-एक कर सभी विवेचकों से विवेचनाओं की जानकारी ली और सभी विवेचकों से लंबित विवेचनाओं को अति शीघ्र निस्तारित करने एवं वांछित अपराधियों की अति शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये।पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी निरीक्षक खीम सिंह जलाल को प्रार्थना पत्रों का गुडवत्तापूर्ण व समयवद्ध निस्तारण कराने के निर्देश दिए साथ ही कहा थाने पर पहुचने बाले हर फरयादी की बात को ध्यान पुर्बक सुना जाए।

Ttttttttttttttt

इस दौरान क्षेत्राधिकारी जहानाबाद प्रमोद कुमार, प्रभारी निरीक्षक खीम सिंह जलाल, पेशकार अजय चौहान, एसएसआई राजीब कुमार, धनकुना चौकी इंचार्ज संजय तोमर, मझोला चौकी इंचार्ज कमलेश कुमार के अलाबा एसआई दीपक कुमार, समर सिंह चौहान, हेड मोहर्रिर पारस यादव, राजेश कुमार, कांस्टेबल रबिन्द्र कुमार, राजेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।

baneer