न्यूरिया में अभियान के तहत नालो की तली झाड़ सफाई सुरु, बरसात में सड़को पर पानी भराब से मिलेगा छुटकारा।

0
1126

न्यूरिया:-नगर पंचायत न्यूरिया क्षेत्र में चोक हो चुके नालो की तली झाड़ सफाई कार्य सुरु हो चुका है इस काम मे एक दर्जन से अधिक सफाई कर्मी काम जुट गए है।नाला सफाई का काम महोब रोड पर डिप्टी साहब की कोठी के पास से किया गया।नालो में गन्दगी ना रहे इसके लिए नगर पंचायत चेयरमैन पति अब्दुल फय्युम ने नगर पंचायत सफाई कर्मियों को सख्त निर्देश दिए हैं। शुक्रबार को सफाई कर्मियों ने महोब रोड पर डिप्टी साहव की कोठी, बीज गोदाम, जामिया किड्स पब्लिक स्कूल के सामने नालो की सफाई की इस दौरान नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी लेखराज भारती के निर्देभ पर वरिष्ठ लिपिक दया सागर ने सफाई हो रहे नालो का औचक निरीक्षण किया इस बीच नालो से निकल रहे कूड़ा करकट को अगले दिन ही उठवाने के लिए सफाई नायक ओम प्रकाश को निर्देशित किया गया।ज्ञात रहे बरसात को एक महीना बचा है जिसको देखते हुए नगर पंचायत ने न्यूरिया क्षेत्र में बंद व चोक हो चुके नालो की सफाई के लिए रणनीति तैयार कर सफाई अभियान सुरु कर दिया है अधिशासी अधिकारी ने बताया नगर पंचायत सफाई कर्मियों को लगाकर सभी नालो की सफाई समय रहते बरसात सुरु होने से पहले हो जाएगी जरूरत पड़ी और सफाई कर्मी नाला सफ़ाई अभियान में लगाए जाएंगे।

Image 1557454479
Image 1557459950