पीलीभीत के कस्बा न्यूरिया में रायपुर से आए युवक की हालत बिगड़ी, अस्पताल पहुचने से पहले मौत,मचा हड़कंप।

IMG 20200508 WA0000

पीलीभीत के कस्बा न्यूरिया में रायपुर से आए युवक की हालत बिगड़ी, अस्पताल पहुचने से पहले मौत, मचा हड़कंप। पीलीभीत:-छत्तीसगढ़ के रायपुर से वापस आए कस्बा न्यूरिया के एक युवक की बुधवार रात अचानक तबीयत बिगड़ गई। दूसरे दिन आसपास के लोगों को जब यूबक की हालत बिगड़ने की जानकारी हुई तो स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी गई। पड़ोसियों की सूचना पर युवक के घर पहुंची एंबुलेंस उसको लेकर जब अस्पताल पहुंची तो रास्ते में ही मौत हो चुकी थी।अस्पताल में मृत अवस्था में युवक को देखकर किसी ने उसे छूने तक से परहेज किया। मामले की सूचना पुलिस को देने के बाद युवक का शव मुख्यालय भेज दिया गया।

छत्तीसगढ़ रायपुर से न्यूरिया बापस आए चार अन्य साथियों को ऐमवुलेन्स से जांच के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया।

जनपद पीलीभीत से 15 किलोमीटर के फासले पर स्थित कस्बा न्यूरिया के एक व्यक्ति का 24 वर्षीय पुत्र छत्तीसगढ़ के रायपुर में साइकिल रिपेयरिंग का काम करता था। बताया जाता है कि युवक चार मई को बस द्वारा अपने घर वापस आया था। उसके चार साथी भी न्यूरिया पहुंचे थे।मिली जानकारी के मुताविक दो दिन रहने के बाद बुधवार की रात अचानक पेट दर्द के साथ यूबक को बुखार आया और उसकी तबीयत बिगड़ गई कस्बे में यूबक के पीलिया होने की बात भी की जा रही है।पिता को परेशान देख कर गुरुवार को आसपास के लोगों ने स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी।न्यूरिया अस्पताल से 108 एंबुलेंस यहां पहुंची और युवक को ले गई। एंबुलेंस में मौजूद युवक को जब उतारने की तैयारी की गई तो उसकी सांसें थम चुकी थीं।मामले में जिलाधिकारी ने संज्ञान लिया तो शव को लेकर एंबुेलस जिला मुख्यालय पहुंची।न्यूरिया में प्रभारी निरीक्षक डाॅ.एएच अंसारी ने बताया कि चार अन्य लोग भी इसके साथ थे। उनको भी जांच के लिए भेज दिया गया है एम्बुलेंस कस्बे के अन्य चार यूबको को जिला अस्पताल ले जाया गया है जांच के लिए। सीएमओ डॉ.सीमा अग्रवाल के मुताबिक शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ.सीएम चतुर्वेदी ने बताया कि युवक के पेट में दर्द और उल्टी जैसी कुछ शिकायत थी। पीएम के बाद तस्वीर साफ होगी। युवक छत्तीसगढ़ से आया था। यह बनारस से होते हुए पीलीभीत पहुंचा है। पोस्टमार्टम कराया जाएगा और सभी प्रोटोकाॅल जो भी गाइड लाइन में हैं। उनका क्रियान्वयन करा रहे हैं।

copy hindustan live