सहकारी समितियों का हुआ चुनाव,न्यूरिया में नौ में से पांच निर्विरोध जीते संचालक, गुरूपाल सिंह का निर्विरोध अध्यक्ष बनना तय।

0
1543

पीलीभीत-न्यूरिया।न्यूरिया साधन सहकारी समिति मतदान केंद्र पर संचालक पद के लिए शनिवार को मतदान व मतगणना हुई, अधिकांस पदों के लिए निर्विरोध संचालक चुने गए, न्यूरिया साधन सहकारी समिति पर नौ में से तीन सीटों पर मतदान हुआ जबकि पांच सीटो पर पहले ही प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए एक सीट अनारक्षित होने के कारण किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन नही कराया।
न्यूरिया साधन सहकारी समिति मतदान केन्द्र पर संचालक पद के लिए तीन सीटों पर मतदान हुआ मतदान के दौरान कोई गडवड़ी न हो इसके लिए पुलिस बल पूरी तरह मुस्तैद रहा चुनाव शांति पूर्वक सम्पन्न हुआ।

मतदान के बाद सायं 4 बजे वोटो की गिनती शुरू की गई जिसमे वार्ड नं० 06 से विशन कुमार गुप्ता ने 48 वोटो से जीत दर्ज की उन्हें 121 वोट मिले जबकि उनके प्रतिवन्धी हाजी इरफान खां को 73 वोट मिले, वार्ड न० 5 से परविंदर कुमार ने 43 वोटो से जीत दर्ज की उन्हें 84 बोट मिले उनके प्रतिवन्धी महेंद्र कुमार को 43 वोट मिले वार्ड न० 01 से काली दासी सरकार ने 10 वोट से जीत दर्ज की काली दासी सरकार को 65 वोट मिले जबकि उनकी प्रतिवन्धी प्रत्याशी जानिका देवी को 55 वोट प्राप्त हुए विजयी प्रत्याशियों के समर्थकों ने जीत दर्ज करने पर खुशी का इजहार किया और मिठाई बांटी जबकि पांच प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए थे जिनमे वार्ड नं० 2 गुरूपाल सिंह भुल्लर वार्ड न० 04 से अलीम अहमद वार्ड न० 03 से शिव पद मंडल वार्ड न० 08 से नन्दराम वार्ड न०9 से रानू सिंह निर्विरोध चुने गए थे जबकि वार्ड नं०7 से कोई भी नामांकन जमा नही हुआ था अब डारेक्टर पद के लिए चुनाव होना है जिसमे गुरूपाल सिंह भुल्लर का निर्विरोध डारेक्टर चुने जाना तय माना जा रहा है।गुरूपाल सिंह भुल्लर को भाजपा का समर्थन प्राप्त है और चुने गए संचालको में भी अधिकतर भाजपा समर्थक बताए जा रहे है।