रायपुर से न्यूरिया बापस आए यूबक की आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सेप्टीसीमिया से मौत की पुष्टि, कस्बे में हुआ सेनेटाइजेशन।

BeautyPlus 20200509035210445 save

पीलीभीत:-छत्तीसगढ़ के रायपुर से न्यूरिया बापस आए युवक की मौत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। युवक की मौत सेप्टीसिमिया से हुई है। रिपोर्ट आने के बाद कोविड -19 नियमों के तहत शव को पांच लोगों की मौजूदगी में सुपुर्द ए खाक कर दिया गया है शब सायं साढ़े 5 बजे न्यूरिया पहुचा।इसके अलावा नगर पंचायत की ओर से कस्बे में नियमित तौर पर कराया जा रहा सेनेटाइजेशन का कार्य जारी रहा और गति देकर ईओ बिजय कुमार सक्सेना ने शुक्रवार को सुबह से ही अपनी मजजुदगी में कस्वे में सेनेटाइजेशन कराया।

ईओ विजय कुमार सक्सेना की मौजूदगी में न्यूरिया में सेनेटाइजेशन कराया गया।

गुरुवार को छत्तीसगढ़ के रायपुर से आए एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। उसकी तबियत बिगड़ने पर एंबुलेंस से युवक को सीएचसी न्यूरिया लाया जा रहा था पर रास्ते मे ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।शुक्रवार को हुए पोस्टमार्टम में युवक की मौत का कारण सेप्टीसिमिया आया है।पोस्टमार्टम के बाद शव न्यूरिया भेज दिया गया।पांच लोगों ने कब्रिस्तान में शव को सुपूर्द ए खाक कर दिया।शब को दफनाने के दौरान मौजूद लोग पीपीई किट पहने हुए थे। इससे पूर्व ऐहतायत बरतते हुए शुक्रवार सुबह नगर पंचायत के ईओ विजय सक्सेना ने छह टीमें बनाकर पूरे कस्बे में सेनेटाइज कराया था। ईओ ने सभी से घरों में ही रहने की अपील करते हुए कहा लाँक डाउन का पालन करे और शोसल डिस्टेंस बनाए रखे। एसीएमओ डा. सीएम चतुर्वेदी ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सेप्टीसिमिया से मौत का कारण बताया। डीएम वैभव श्रीवास्तव ने बताया कोविड-19 के सभी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।