नेत्र परीक्षण कैम्प मे 173 मरीजों की हुई निःशुल्क जांच, 37 मरीजो मे पाया गया मोतियाबिंद।

0
286

न्यूरिया।आमना हयूमन डबलेपमेंट वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से कस्वा न्यूरिया मे निःशुल्क नेत्र परीक्षण कैम्प लगवाया गया। कैम्प मे 173 मरीजों की आँखों की जाँच की गई। कैम्प मे पहुंचकर 104 पुरुष व 69 महिलाओ ने आँखों की जांच करवाई। इस दौरान 37 मरीजों मे मोतियाबिंद तो 5 मरीजों मे नखूना पाया गया।

कैम्प कस्वा न्यूरिया मे स्थित तहसीन जनसेवा केंद्र पर लगाया गया।कैम्प सुबह 10 बजे से सुरु होकर दोपहर वाद 4 बजे तक चला।कैम्प मे बड़ी संख्या मे आँख के मरीज पहुँचे।आयुष्मान कार्डधारको की संख्या अधिकाधिक रही। मोतियाबिंद के आयुष्मान कार्ड धारक मरीजों का सोमवार को वरेली के एके नेत्र हॉस्पिटल मे निःशुल्क ऑपरेशन किया जायेगा इसके लिए सोमवार की सुबह 11 बजे मरीजों को वरेली लेजाने व अगले दिन वापस न्यूरिया पहुंचाने की व्यवस्था की गई है जो निःशुल्क रहेगी।

कैम्प के दौरान आमना ह्युमन डबलेपमेंट वेलफेयर सोसाइटी के प्रवंधक मोहम्मद तहसीन, शरफुद्दीन नूरी, मो आशिफ़, मोहम्मद मुस्तजाव, मो राशिद, मो फरहान, मोहम्मद फ़ुजैल एवं जाहिद बब्लू, का बिशेष सहयोग रहा। कैम्प के दौरान छोटा, राधिका, दुर्गा सिंह, शकील अहमद, मो सलीम, आविद हुसैन, शफीक अहमद, गुड्डी, फिरोजी, सतविंद्र सिंह, विनोद, राहुल, अकवर हुसैन, सुगरा, मो यूनुस, जाहिद हुसैन, इकवाल अहमद, मो कमर, मुख्तियार अहमद, सज्जाद हुसैन, अब्दुल वाहिद, मुवैसा बेगम, सगीर अहमद आदि मरीजों ने निःशुल्क जांच कराकर उचित उपचार करवाया।