कोरोना वायरस: WHO प्रमुख की चेतावनी, आने वाला है इससे भी बुरा वक्त।

IMG 20200505 WA0006

नई दिल्ली: कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूरी दुनिया वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन यानी WHO की गाइडलाइन फॉलो कर रही है. इस बीच रोजाना WHO की तरफ से नए गाइडलाइन्स दिए जा रहे हैं जिससे आप घातक वायरस से बच सकते हैं. ऐसे में अब WHO के महानिदेशक जिन्हें डॉक्टर टेड्रोस के नाम से अधिक जाना जाता है उन्होंने एक डराने वाला सच बताया है. टेड्रोस ने कहा कि‘‘इससे भी बुरा वक्त अभी आने वाला है.’’
डब्ल्यूएचओ के निदेशक टेड्रोस अधानोम घेब्रेयेसस ने हालांकि यह नहीं बताया कि उन्हें ऐसा क्यों लगता है कि हालात आगे चल कर बद से बदतर होंगे. अमेरिका के जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय द्वारा एकत्र किए गए आंकड़े के अनुसार, कोरोना वायरस से लगभग 25 लाख लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 1.66 लाख लोगों की मौत हुई है.
कुछ लोगों ने हालांकि ये अंदेशा जताया है कि भविष्य में संक्रमण अफ्रीकी देशों में फैलेगा, जहां स्वास्थ्य सुविधाएं बेहद खराब हैं. जिनेवा में संवाददाताओं से बातचीत में टेड्रोस ने कोरोना वायरस संक्रमण की तुलना 1918 की स्पैनिश फ्लू से की है. उन्होंने कहा, ‘‘यह बहुत खतरनाक स्थिति है और यह हो रहा है. 1918 फ्लू की तरह, जिसमें एक करोड़ के करीब लोगों की मौत हुई थी.’’
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन अब हमारे पास प्रौद्योगिकी है, हम इस आपदा से बच सकते हैं, हम उस तरह का संकट पैदा होने से बच सकते हैं.’’ टेड्रोस ने कहा, ‘‘हम पर विश्वास करें. सबसे बुरा वक्त अभी आने वाला है.’’उन्होंने कहा, इस आपदा को रोका जाए. यह ऐसा वायरस है जिसे अभी भी लोग समझ नहीं पा रहे हैं.’’
उन्होंने यह भी कहा कि डब्ल्यूएचओ शुरुआत से ही कोरोना वायरस के खतरे को लेकर चेतावनी देता आ रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘हम पहले दिन से चेतावनी दे रहे हैं कि यह ऐसा शैतान है जिससे हम सभी को मिलकर लड़ना है.’’ वहीं, अमेरिका के संदर्भ में टेड्रोस ने कहा कि कोरोना वायरस के संबंध में पहले दिन से ही अमेरिका से कुछ भी छुपा हुआ नहीं है.