बाघ ने हमला कर एक और किसान को बनाया शिकार, SDM और CO समेत भारी सुरक्षा बल पहुचा घटना स्थल पर

0
667

IMG 20170620 154149
पीलीभीत/न्यूरिया:-गन्ने के खेत में गुड़ाई कर रहे किसान पर बाघ ने हमला कर अपना शिकार बना लिया बाघ किसान को खदेड़ कर खेत के अंदर गन्ने में ले गया जहां उसके साथ दो शाबक भी देखे गए इस घटना के बाद आस पास के गाँवो में दहसत फ़ैल गई देखते देखते एसडीएम समेत भारी पुलिस बल घटना स्थल पहुच गया गुस्साएं ग्रामीण म्रतक की लाश को खेत से उठने नही दे रहे थे लेकिन एसडीएम के काफी समझाने के बाद गांव बालो ने लाश को खेत से उठने दिया तब जाकर पुलिस प्रसासन ने राहत की साँस ली।

जनपद पीलीभीत के न्युरिया थाना क्षेत्र के गांव सिपुरिया के रहने बाले किसान मीह लाल पुत्र ननकू लाल उम्र 48 बर्ष मंगलबार सुबह 8 बजे चाय नास्ता कर घर से पास के गांव विठौरा खुर्द स्थित जंगल से सटे गन्ने के खेत में गन्ने की गुड़ाई करने के लिये पहुचा ही था करीब आधा घण्टे तक खेत पर गुड़ाई कर पाया था इसी बीच उस पर बाघ ने हमला कर दिया जिसमें उसकी जान चली गई एका एक मौत की खबर जैसे ही म्रतक के परिजनों को लगी कोहराम मच गया।
IMG 20170620 152932
रोता बिलखता परिबार फौरन घटना स्थल पर पहुच गया म्रतक के चार बच्चों में दो बड़ी बेटियों के साथ दो छोटे बेटे हैं एकाएक पिता की मौत की खबर सुनकर जबान दोनों बेटियों की चीख से मौजूद सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों के भी आंसू निकल आये।
IMG 20170620 154110
बड़ी बेटी रेखा 24 बर्ष दहाड़े मार मार कर अपने पिता की लाश से चिपटकर रो रही थी तो बड़ा बेटा मुनीष अपनी बहनो को ढाढ़स बंधाते बंधाते खुद बेहोस गया।इस घटना की खबर आस पास के गांव में आग की तरह फैल गई सूचना मिलते ही न्युरिया इंस्पेक्टर जसपाल सिंह ग्बाल मय फ़ोर्स घटना स्थल पर पहुचे और अपने अला अधिकारियो को घटना की विस्तृत जानकारी से अबगत कराया।
IMG 20170620 153029
तब तक घटना स्थल पर सैकड़ो की तैदात में ग्रामीणों की भीड़ जमा गई और लाश को उठाने से मना करती रही तो दूसरी तरफ ग्रामीण बन कर्मीयो को कोसते हुए नजर आए ग्रामीणों का कहना था आये दिन बाग़ इंसान को खा रहा है उसके बाद भी बन बिभाग कोई ठोस कदम नही उठा रहा है तीन दिन में यह दूसरी घटना है इस घटना में किसान अपने खेत पर गन्ने की गुड़ाई कर रहा था जिसे बाघ ने अपना निबाला बना लिया किसानों का कहना था कब तक ऐसे ही किसान मजदूर बाघ का शिकार होता रहेगा इस घटना को अपनी आँखों से देखने बाले ग्रामीण ने बताता खेत में काम कर रहे मिहलाल पर बाघ ने हमला कर दिया उस बक्त बह पास के खेत में काम कर रहा था जैसे ही उसके कान में एक दम चीखने की अबाज आये बह घबरा गया
IMG 20170620 110643
उसने देखा बाघ मिहलाल को खदेड़ कर ले जा रहा है उसने कुछ दूर जाकर शोर मचा दिया उसके बाद गाँवो के लोगो के साथ घटना स्थल पर पहुचे तब तक बाघ म्रतक मिहलाल के शरीर को खा रहा था जबकि उसके साथ दो शाबक भी थे शोर मचाने पर बह म्रतक के शरीर को छोड़कर जंगल में भाग गया तब तक बाघ किसान के शरीर को पूरी क्षत-विक्षत कर चूका था गांव बाले शब को खेत में रखकर बन बिभागिये कर्मीयो का बिरोध करने लगे उसके बाद।IMG 20170620 152833घटना स्थल पर एसडीएम सदर पूर्णिमा सिंह के साथ सीओ सदर धर्म सिंह मार्शल भी घटना स्थल पर पहुचे देखते देखते घटना स्थल छाबनी में तबदील हो गया इस बड़ी घटना के बाद ब्लाक प्रमुख अरुण बर्मा भी घटना स्थल पर पहुच गए इस दौरान गांव बाले म्रतक का शब उठाने से मना करते रहे लेकिन एसडीएम के काफी समझाने के बाद गांव बाले राजी हुए तब जाकर साढे 12 बजे म्रतक की लाश को पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया इस बीच म्रतक की लाश गन्ने के खेत में ही रखी रही।IMG 20170620 154232
👉गांव बालो ने एसडीएम के सामने रखी मांगे।
मीह लाल की मौत के बाद जमा भीड़ म्रतक की लाश को खेत से उठने नही दे रही थी भीड़ में शामिल समस्त ग्रामीणों का कहना था आये दिन बाघ के हमले हो रहे हैं तीन दिन पहले एक किसान को बाघ ने अपना शिकार बना लिया था उसके बाद यह घटना हम ग्रामीण कब तक बाघ की दहसत में अपने खेतों पर काम करने पहुचेंगे जब से यह जंगल पीलीभीत टाइगर रिजर्व बना है दर्जनों इंसानों की जान चली गई प्रसासन ने इसकी कोई शुद्ध नही ली जबकि काफी समय से जंगल के चारो तरफ तार का बाडा लगाने की मांग उठ रही लेकिन इस पर कोई विचार नही हुआ मौके पर पहुची एसडीएम ने गांव बालो की नब्ज को टटोलते हुए बड़े ही धैर्य से काम लिया और गांव बालो की पूरी बात सुनी उसके बाद एसडीएम ने गांव बालो हर सम्भब मदद का भरोसा दिलाया IMG 20170620 153817
एसडीएम ने गांव बालो को समझाया मरने बाले की जान चली गई जो दुखद हैं लेकिन घटना की पुनरावर्ती ना हो इसके लिये सुझाव लेकर ठोश प्रयास किये जायेंगे रहा सबाल बन कर्मीयो के ना पहुचने का यह अलग बात हैं डीएफओ से बात हुई है बह आउट ऑफ स्टेशन है लाश को पोस्टमार्टम के लिये जाने दो बह पोस्टमार्टम हाउस पर पहुचेंगे हम भी मौजूद रहेंगे उस दौरान गांव बाले डीएफओ के सामने अपनी बात रख दें।IMG 20170620 154356
👉म्रतक के परिजनों के 10 लाख 10 हजार की आर्थिक सहायता का करने का हुआ वायदा,
घटना स्थल पर पहुची एसडीएम करीब एक घण्टे तक ग्रामीणो के बीच रही और उन्हें हर सम्भब मदत का आस्बासन दिया दौरान एसडीएम ने म्रतक के परिजनों को 10 हजार नगद के अलाबा 5 लाख शासन से दिलाने की बात कही साथ ही बन बिभाग भी म्रतक के परिजनों को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देकर मदत करेगा लेकिन गांव बालो का आक्रोश बन बिभागिये कर्मीयो पर कम नही हो रहा था गांव बालो का कहना था जब से पीलीभीत टाइगर रिजर्ब बना हैं तबसे आये दिन बाघ के हमले से ग्रामीणों की जान जा रही हैं उसके बाद भी बन कर्मीयो जंगल की घेरा बन्दी नही की गई इस पर एसडीएम ने गांव बालो से कहा जंगल के तार बाड़ लगाने की बात है इस पर हम उच्च अधिकारियों से बात करेंगे और जल्द जंगल से सटे गांव की तार फेसिंग पहले करने की बात रखेंगे।IMG 20170620 153218