रेलवे के नए ऐप की लॉन्चिंग जल्द, करा सकेंगे एयर टिकट की भी बुकिंग

0
247

नई दिल्ली: रेलवे इस सप्ताह नया मोबाइल ऐप शुरू करेगा, जिसमें एयर टिकट भी बुक कराया जा सकता है. एकीकृत मोबाइल ऐप यात्रियों की विभिन्न जरूरतों को पूरा करेगा. इसमें कुली, रिटायरिंग रूम, खाने का ऑर्डर के साथ ट्रेन टिकट की बुकिंग शामिल हैं.

परियोजना से जुड़े रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस एप्लीकेशन का विकास रेलवे की सॉफ्टवेयर इकाई सीआरआईएस कर रही है. इस पर सात करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है.

अधिकारी ने कहा कि रेल यात्रा के दौरान साफ-सफाई समेत यात्रियों की विभिन्न जरूरतों को पूरा करने के लिए फिलहाल रेलवे के कई ऐप हैं, लेकिन उनमें से अधिकतर केवल एक ही सेवा की पेशकश करता है. भारतीय रेलवे की परियोजना एकीकृत रेलवे मोबाइल ऐप की घोषणा रेल बजट 2016-17 में की गई थी.

(ndtv indiamobile app 650 650x400 51491886149 1)