डीएम ने ली क्लास तो बच्चे और मास्साब निकले फेल।

0
1022

IMG 20170518 144542
बदायूं:- डीएम अनिता श्रीवास्तव के निर्देश पर जिले भर में छापामार अभियान चलाकर सरकारी स्कूल, कार्यालय, पीएचसी तथा सीएचसी का औचक निरीक्षण किया गया।डीएम ने ब्लाकवार चार-चार जिला स्तरीय अधिकारियों की टीम गठित कर छापामार कार्रवाई कराई, तो पूरे जिले में हड़कंप मच गया।उन्होंने स्वयं भी तीन परिषदीय स्कूलों का स्थलीय निरीक्षण किया तो बच्चे और अध्यापक उनकी क्लास में फेल हो गए।

बुधवार को डीएम ने सबसे पहले ब्लाक जगत के गांव मानपुर कुलचौरा के प्राथमिक विद्यालय पहुंची तो स्कूल खुलने के समय तक अध्यापक विद्यालय नहीं पहुंचे थे। डीएम ने उपस्थित बच्चों से शिक्षकों के स्कूल आने के समय के सम्बंध में पूछताछ की तब तक शिक्षक स्कूल पहुंच गए। डीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए देर से स्कूल पहुंचने वाले लेटलतीफ शिक्षकों पर कार्रवाई को बीएसए को निर्देश दिए हैं।उन्होंने उनौला स्थित प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय का भी औचक निरीक्षण किया तो यहां भी वही स्थिति पाई गई। डीएम ने प्राथमिक विद्यालय उनौला के कक्षा तीन एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों से कविताएं, पहाड़े सुनाने को कहा तो वह मौन धारण किए खड़े रहे। डीएम ने प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था पर कड़ा असंतोष व्यक्त किया।उन्होंने विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन के सम्बंध में भी बच्चों एवं शिक्षकों से जानकारी ली।उनौला स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के शौचालय में ताला लगा हुआ पाए जाने पर डीएम ने प्रधानाध्यापिका विमलावती की कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देश दिए कि शौचालय को क्रियाशील किया जाए और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए
👉Hindustan live👈