योगी सरकार की गड्डा मुक्त योजना का हिस्सा ना बन सकी यह सड़क।

0
304

पीलीभीत:-न्यूरिया कालोंनी रेलबे फाटक से कस्बा न्यूरिया को आने बाली सड़क योगी सरकार की गड्डा मुक्त योजना का हिस्सा नही बन पाई सड़क की हालत खुद बा खुद इस बात का इशारा कर रही है।IMG 20170712 191154
उत्तर प्रदेश में सत्ता परिबर्तन के बाद एका एक बीजेपी की योगी सरकार ने कई निर्णय लिए उनमे से एक था यूपी की सड़कों को 15 जून तक गड्डा मुक्त करना लेकिन ना जाने कितनी सड़के योगी सरकार की इस योजना का हिस्सा नही बन पाई।

उन्ही में से एक चार सौ मीटर लम्बी सड़क न्यूरिया कालोंनी रेलबे फाटक से कस्बा न्यूरिया को आती है जिस पर जगह जगह अनगिनत गड्ढे हैं अधिक बरसात होने के बाद सड़क पर बिलकुल आबागबन बन्द हो जाता है जबकि इस सड़क का रास्ता न्यूरिया होते हुए रेलबे स्टेशन को भी जाता है इसके साथ ही इस सड़क से प्रति दिन आधा दर्जन से अधिक गांव कालोनियो के सैकड़ो लोग आबाजाही करते है तो दूसरी तरफ राजकीय इंटर कालेज, बालिका इंटर कालेज के साथ समुदायिक स्बास्थ केंद्र को जाने के लिये क्षेत्रबासियों के लिए यह मुख्य सड़क हैं जिस पर छात्र छात्राओं के साथ साथ मरीज और तीमारदारों को गुजरना पड़ता है जबकि इस सड़क की हालत काफी समय से खस्ता है सड़क पर कई जगह गड्ढे बन चुके हैं बरसात अधिक होने पर पानी भर जाता है उसके बाद भी इस सड़क पर किसी जनप्रतिनिधि का ध्यान नही गया यूपी में योगी सरकार बनने के बाद यूपी गड्डा मुक्त योजना की घोषणा के बाद आस जगी थी कि यह सड़क इस योजना का हिस्सा जरूर बन जायेगी लेकिन समय निकल जाने के बाद निराशा ही हाथ लगी सड़क जैसी थी बैसी ही रह गई अभी भी बरसात होने के बाद इस सड़क से गुजरने बाले राहगीरो को अपनी राह बदलनी पड़ रही है।