यूपी:सत्ता परिबर्तन के बाद न्यूरिया की जनता को उम्मीद जल्द बन्द होगा सट्टे का कारोबार।

0
553

यूपी:सत्ता परिबर्तन के बाद न्यूरिया की जनता को उम्मीद जल्द बन्द होगा सट्टे का कारोबार।

images 3
पीलीभीत/न्यूरिया:-जनपद पीलीभीत में पिछले कुछ बर्षो से चल रहे सट्टे का कारोबार सत्ता परिबर्तन के बाद बन्द कराने की क्षेत्रिये जनता उम्मीद लगाए बैठी है
सट्टे के इस काले कारोबार को समाजबादी सरकार में रोकने के लिये पुलिस प्रसासन नाकामयाब साबित हुई जिसके चलते सट्टे के कारोबार की जड़े पूरी तरह कस्बा न्यूरिया में पैर पसार चुकी है इतना ही नही सट्टे की धमक कस्बे के अलाबा आस पास के गांव तक पहुच गई इस खेल से कस्बे की युबा पीढ़ी के साथ साथ महिलाएं भी दांव लगाने से नही बच पाई और अपनी जमा पूंजी सट्टे में लगाकर गबा चुकी है कस्बे में कई बार सामाजिक संघटन के लोगो ने सट्टा बन्द करने के लिये मुहीम चलाई लेकिन प्रयास नाकाफी साबित हुऐ इस खेल को राजनितिक संरक्ष्ण मिलने के कारण पुलिस प्रसासन अपने हाथ खड़े कर बचने का प्रयास करते हुए दिखाई दिया बिगत बर्षो में कोई भी थाना प्रभारी इस खेल को बंद कराने की हिम्मत नही जुटा पाया अब समाजबादी पार्टी की सरकार का यूपी से पूरी तरफ सफाया होने के बाद भाजपा की सरकार बन चुकी है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शपथ लेने के बाद जिस तरह लाइन ऑडर को सही करने की बात कहीै उससे तो यही लगता है उनकी नजर बिगड़ी पुलिस ब्यबस्था को दुरुस्त करना है अगर शब कुछ ठीक ठाक रहा तो यह सट्टे का कारोबार पूरी तरह क्षेत्र भर में बंद हो जायेगा सट्टा बंद होने से सैकड़ो परिबारो को इससे राहत मिलेगी सट्टे की लत ने अब तक कई परिबारो को भूखमरी के कगार पर पहुचा दिया है तो कुछ परिबार अपनी जमा पूंजी दांव पर लगा कर रोजी रोटी की तलाश में बीबी बच्चो को साथ में लेकर दूसरे प्रदेसो में भटकना पड़ रहा है। के बाद नगर बासियों को उम्मीद जल्द बन्द होगा सट्टे का कारोबार।