पीलीभीत के सर्राफा समेत अन्य व्यापारियों को इस गैंग से सतर्क रहने का एसपी ने जारी किया अलर्ट।

0
326

पीलीभीत:-बरेली समेत मंडल के तीन जिलों बरेली, बदायूं और शाहजहांपुर में टप्पेबाजी की घटनाओं के बाद पीलीभीत में भी एसपी ने अलर्ट जारी कर दिया गया है।
IMG 20170630 203551
गुरुबार को बरेली में टप्पेबाजी की घटना में एक सर्राफ के दस लाख से अधिक के जेवरात चले गए थे उसके बाद बरेली के एसपी क्राइम ने आरोपियों के फोटो जारी कर दिए। प्राफ्त जानकारी के मुताबिक उड़ीसा से टप्पेबाजों का एक गैंग आया हुआ है, जो शाहजहाँपुर, बदायूं और बरेली में टप्पेबाजी की घटनाओ को अंजाम दे रहा है इस गैंग का अपराध करने का तरीका बिलकुल अलग है।

यह गैंग दुकानों के तालों में फेविकॉल या व्यापारी के कपड़ों पर गंदगी डाल देते हैं या फिर दुकान के सामने गंदगी डाल देते हैं उसके बाद इस गैंग का एक साथी मदद करने के बहाने दुकानदार से बातें करके उसका ध्यान बाँट देता है उसके बाद उसका दूसरे साथी दुकानदार का थैला लेकर चम्पत हो जाते हैं इस तरह की पड़ोसी जिलो में घटनाओं के बाद पीलीभीत के सर्राफा एसोसियशन के पदाधिकारियों से वार्ता कर जिले भर के समस्त ब्यापारियों को पुलिस अधीक्षक देव रंजन बर्मा ने सतर्कता के निर्देश दिए है
IMG 20170630 205902
जबकि बरेली एसपी क्राइम में कुछ फोटो भी जारी किए हैं जिन्हें इन जिलों के थानों में चस्पा करा दिया हैं।IMG 20170630 205840
IMG 20170630 205822