राशन वितरण के दूसरे दिन भी सरकारी राशन की दुकानों पर लगी कतारें, चेयरमैनपति ने निरीक्षण कर लिया व्यवस्थाओं का जायजा।

0
548
20200402 081927

न्यूरिया:-राशन कार्ड वितरण के दूसरे दिन न्यूरिया क्षेत्र की सभी दुकानों पर सुबह से ही राशन बटना सुरु हो गया।नगर पंचायत चेयरमैन माजदा बेगम के प्रतिनिधि पति पूर्ब चेयरमैन अब्दुल फय्युम ने सुबह 8 बजे सरकारी राशन की दुकानों पर पहुचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया सहकारी संघ गल्ला गोदाम पर लगी कतारों को देख चेयरमैन प्रतिनिधि ने कतार में लगे लोगो को दूरी बनाकर खड़े होने को कहा साथ ही सभी लोगो से लॉक डाउन के दौरान घर मे ही रहने की अपील की साथ ही कहा बहुत जरूरी हुआ तब ही काम के लिए बाहर निकले अन्यथा घर के अंदर ही रहे और शोसल डिस्टेंसिंग का ख्याल घर के अंदर भी रखें।इस दौरान नायव तहसीलदार नरेंद्र कुमार,दुष्यंत प्रताप सिंह एवं लेखपाल ओम प्रकाश व देब पाल समय समय पर सरकारी राशन की दुकानों पर पहुचते रहे।गल्ला बटना सुरु होने से पहले कार्ड धारकों के सैनिटाइजर कर हाथ धुलवाए गए।।

Rasan vitran 2end day