अब इस कॉलोनी में मिला कोरोना संक्रमित युवक, प्रसासनिक एवं स्वास्थ बिभाग की टीम ने पहुचकर क्षेत्र में कराई वैरिकेटिंग।

24 baneer

पीलीभीत।जनपद पीलीभीत में चार दिन से मिल रही खबरों के बाद सोमवार देर रात आई रिपोर्ट में एक बार भी कोरोना पॉजिटिब मरीज की पुष्टि हुई है।कोरोना संक्रमित 25 बर्षीय युबक नौगवां पकड़िया की काशीराम कॉलोनी का रहने बाला है। युवक 29 मई को निजी वाहन से अपनी पत्नी के साथ दिल्ली से वापस लौटा था। 29 मई को ही शहर के ड्रमंड कॉलेज में युवक का सैंपल लिया गया था और आईवीआरआई बरेली जांच के लिए भेजा गया था। सोमवार देर रात आई जांच रिपोर्ट में युवक कोरोना संक्रमित पाया गया।सूचना मिलने के बाद एसडीएम सदर अविनाश मौर्या, एमओआईसी ललौरीखेड़ा डॉ . विनय कुमार , तहसीलदार सदर विवेक मिश्रा एवं खंड विकास अधिकारी समेत आधा दर्जन प्रसासनिक और स्वास्थ बिभाग के अधिकारी मंगलवार की सुबह काशीराम कालोनी पहुचे और संक्रमित यूबक को उपचार के लिए शहर के आयुर्वेदिक कॉलेज स्थित एलवन कोविड-19 हॉस्पिटल भेज दिया गया। कोविड हॉस्पिटल भेजने के साथ ही संक्रमित के संपर्क में रहे लोगों की जानकारी ली गई । संक्रमित युवक के परिवार के चार व आसपास के तीन लोगों समेत सात लोगो के सैंपल जांच के लिए भेज कर क्षेत्र को बैरिकेटिंग कर सील कराने की कार्यवाही की गई। क्षेत्र में आवागमन को रोक कर लोगों से घर में ही रहने को कहा गया है । जिला मलेरिया अधिकारी राजीव मौर्या ने टीम के साथ जाकर पूरे क्षेत्र में सैनिटाइजेशन कराया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक्टिव केस सर्च ( एसीएस ) के माध्यम से डोर टू डोर सर्वे शुरू कर दिया है। काशीराम कॉलोनी निवासी एक युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद अब जनपद में ऐक्टिब केश 4 से वडकर 5 हो गए हैं।