घर पहुचे प्रवासी मजदूरों को प्रसासन ने राशन किट देकर पहुचाई मदद, दो दिन में हुआ 150 राशन किट का वितरण।

IMG 20200603 WA0000 1

पीलीभीत:-वैश्विक महामारी कोविड-19 की इस आपदा की घड़ी में जनपद पीलीभीत के कस्बा न्यूरिया में प्रसासन की तरफ अन्य राज्य से आए 150 प्रवासी परिवारों को राशन किट देकर मदद पहुचाई।

जिला प्रशासन प्रवासियों को हर प्रकार से सहयोग प्रदान करने के लिए तत्पर है फिर भी कुछ प्रवासी मजदूर अधूरी जानकारी होने के कारण जिला प्रसासन से मिलने बाली राशन किट से बंचिय रह गए है तो दूसरी तरफ अलग अलग साधनों के जरिये अपने घरों तक पहुचे तीन सौ से अधिक प्रवासी मजदूर भी राशन किट से बंचित रह गए है जबकि 600 से अधिक प्रवासियों को उनके घरों तक ट्रेन व बसों द्वारा कस्बा न्यूरिया पहुंचाया गया जिनका स्क्रेनिंग टेस्ट ड्रमंड राजकीय इंटर कालेज में कराया गया तथा कोई लक्षण न पाये जाने पर प्रत्येक प्रवासी को होम क्वारंटाइन किया गया। होम क्वारंटाइन किए गए कस्बा न्यूरिया प्रवासी मजदूरो की सूची का सत्यापन राजस्व बिभाग से लेखपाल ओम प्रकाश एवं लेखपाल देब पाल द्वारा किया गया।राजस्व बिभाग की टीम ने सूची का मोहल्ले वार सत्यापन किया।सत्यापन के दौरान 150 परिवार चिन्हित किये गए हर एक परिवार के एक सदस्य की बैंक पासबुक और आधार कार्ड की फोटो कॉपी जमा करा कर मंगलवार और बुधवार को राशन किट बांटी गई।इस दौरान सभासद सरफुद्दीन नूरी, रहीस अहमद, रिजबान खां, अब्दुल सत्तार, शकील अहमद के अलाबा सभासद पति हरद्वारी लाल, शाहिद हुसैन एवं सज्जाद हुसैन आदि मौजूद रहे।