न्यूरिया में छूटे बच्चों का कराया टीकाकरण।

0
368

न्यूरिया। किसी न किसी कारण से टीका लगवाने से कुछ लोगों ने घर पहुंची टीम को मना कर दिया। टीम की सूचना पर प्रभारी चिकित्सा धिकारी ने छूटे बच्चों के घर जाकर परिजनों से मुलाकात की। समझाने के बाद टीम ने चार बच्चों का टीकाकरण किया।
मिशन इंद्रधनुष के तहत इस समय टीकाकरण अभियान चल रहा है। इसमे छूटे बच्चों को चिहिंत कर टीका लगाया जा रहा है। कस्बे के मोहल्ला ठाकुरद्वारा अंसार नगर वार्ड नंबर सात के कुछ लोगों ने अपने बच्चों को टीका लगवाने से इंकार कर दिया।टीम की सूचना पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. एच अंसारी ने उन वच्चो के घर जाकर परिजनों से मुलकात कर समझाया। इसके बाद आतिफ नूरी पुत्री ताजुद्दीन, अनाविया फातिमा पुत्री जाहिद हुसैन, सुहान पुत्र निहाल अहमद, इल्तिजा नूरी पुत्री फरजाना का टीकाकरण किया गया। सोहेल पुत्र रिजवान का टीकारण एक हफ्ता बाद होगा।इस दौरान डॉ एएच अंसारी, शकुंतला पाल के अलाबा सभासद नूर अहमद, सरफुद्दीन नूरी, शौकत अली एवं अब्दुल सत्तार एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्री रति ,इसरत नीलम ,मुसर्रत, नूरजहाँ मौजूद रहे।

Tikakaran