नगर पंचायत न्यूरिया पहुचे क्यूसीआई से नामित अधिकारी ने लिया साफ सफाई का जायजा।

0
404

Image 326

Pilibhit:- स्वच्छ भारत मिशन अभियान के अंतर्गत न्यूरिया नगर पंचायत को रैंकिंग में नम्बर देने के लिए कुआलिटी काउंसिल ऑफ इंडिया से नामित अधिकारी ने साफ सफाई की व्यवस्था देखी इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं नगर पंचायत ईओ साथ मे रहे।

क्यूसीआई से नामित अधिकारी विनीत सिंह ने गुरुवार सुबह 10 बजे नगर पंचायत न्यूरिया पहुच कर जिला कार्यक्रम अधिकारी गिरिजा शंकर वर्मा, नगर पंचायत ईओ लेखराज भारती एवं चेयरमैन प्रतिनिधि अब्दुल फय्युम के साथ सर्वेक्षण की सुरुरात की। सर्वेक्षण के दौरान कमर्शियल, सार्वजनिक एवं शिक्षण संस्थानों के अलाबा अलग-अलग स्थानों पर आम जनता के बीच में जाकर साफ सफाई के बारे में पूछताछ की तथा गन्दगी से पनपने बाली बीमारी से बचने के लिए साफ सफाई ही बेहतर इलाज बताया Image 46इस बीच टीम ने कन्या जूनियर हाईस्कूल, प्राइमरी पाठशाला एवं न्यूरिया रोडबेज अड्डे के पास बने सार्वजनिक सुलभ शौचालय के इर्द गिर्द साफ सफाई का जायजा लिया साथ ही टीम ने मलिन बस्ती के अलाबा नगर में अन्य स्थानों पर जाकर प्रमुखता के साथ साफ सफाई की व्यवस्था का जायजा लिया इस बीच नामित अधिकारी ने सब्जी विक्रेता के पास से पन्नी बरामद की जिसे जब्त कर चेतावनी देकर छोड़ दिया।नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी लेखराज भारती ने बताया कुआलिटी काउंसिल ऑफ इंडिया से आए नामित अधिकारी ने जो भी जानकारी मांगी, वह उपलब्ध करा दी गई है।Image 521आम जनता से स्वच्छता के प्रति जागरूकता की अपील करते हुए साफ सफाई रखने के लिए प्रेरित किया गया है। इस दौरान नगर पंचायत वरिष्ठ लिपिक दया सागर, मो यासीन साथ मे रहे।