न्यूरिया पहुचे डीएम ने धान क्रय केंद्रों का किया औचक निरीक्षण, एक धान क्रय केंद्र पर टारगेट से कम मिली तौल तो लगाई फटकार।

0
1482

पीलीभीत:-जिलाधिकारी पुलिकत खरे शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे अचानक धान क्रय केंद्रों पर तौल की स्थिति का जायजा लेने न्यूरिया पहुच गए इस दौरान जिलाधिकारी ने पीसीयु संस्था के तुलसी उपभोक्ता सहकारी लिमिटेड व पीसीएफ संस्था के सहकारी संघ न्यूरिया धान क्रय केंद्र का जायजा लिया।

20201030 180702 1
सहकारी संघ न्यूरिया धान क्रय केंद्र पर पहुच जिलाधिकारी ने तौल की स्थिति का जायजा लिया।

जिलाधिकारी सर्प्रथम न्यूरिया बस स्टैंड एवं राइस मिल के मैदान में संचालित पीसीयू संस्था के तुलसी उपभोक्ता सहकारी लिमिटेड धान क्रय केंद्र पर पहुचे यहां चार दिन से वारदाना की कमी के चलते तौल नही होने पर धान के ढेर लगे देख जिलाधिकारी ने किसानों से बातचीत की इस दौरान मौजूद किसान डीएम से धान की तौल कराने की गुहार लगाते हुए दिखे तो धान क्रय केंद्र संचालक ने बारदाने की समस्सया से अबगत कराते हुए बताया वारदाना आज मिल गया है धान की तौल सुरु हो रही है इस पर डीएम ने केन्द्र संचालक को निर्देशित करते हुए ढेर लगे धान आज ही तौलने की बात कही साथ ही चेतावनी देते हुए कहा धान क्रय केंद्र पर किसानों का ही धान तौला जाए किसी व्यापारी विचौलिये का नही इस पर केंद्र संचालक ने बताया दबाव बनाया जाता है तो डीएम ने स्पष्ट कहा कोई दबाव अगर बनाता है तो उसकी सूचना हमे दो हम कार्रवाई करेंगे।

D M Pbt 1
बीज गोदाम में संचालित पीसीएफ संस्था के सहकारी संघ न्यूरिया धान क्रय केंद्र पर धान को हाथ मे लेकर देखते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे।

उसके बाद डीएम की गाड़ी पीसीएफ संस्था के बीज गोदाम में संचालित धान क्रय केंद्र सहकारी संघ न्यूरिया पहुची इस बीच धान क्रय केंद्र पर तौल कम होने पर धान क्रय केंद्र संचालक बाबू राम की फटकार लगाई साथ ही तौल के बाद धान के भरे कट्टो की चट्टान देख डीएम भड़क गए तो केंद्र संचालक ने बताया उनके केंद्र से अटैच दो मिल तो धान ले रहे है लेकिन निल कंठ मिल धान लेने से इनकार कर रहा इस पर डीएम ने समाधान करने की बात कही लेकिन टारगेट से कम तौल करने के कारण केंद्र प्रभारी बाबू राम को उपजिलाधिकारी के हवाले कर कार्रवाई के निर्देश दिए। ज्ञात रहे धान क्रय केंद्र पर एक दिन में कम से कम 600 कुंतल धान तौलने का टारगेट दिया हुआ है पिछले पांच दिन में किसी दिन 600 कुंतल की तौल ना होने पर काफी फटकार लगाई और बोल गए धान क्रय केंद्र पर केवल किसान का ही धान तुलना है विचौलिये व ब्यापारियों का नहीं साथ ही डीएम ने चेताया अगर किसी ने खेत मे गन्ना लगाया है और जमीन की फर्द पर धान की तौल हुई है तो शिकायत मिलने या जांच में पकड़े जाने पर कार्रवाई निश्चित होगी इसके लिए धान विक्री की डिटेल निकलंबाई जा रही है टीम बनाकर सत्यापन कराया जाएगा।

dm Pilibhit min 1
FB IMG 1594692946675
न्यूरिया बस स्टैंड पर बना स्वागतद्वार डीएम को भाया की तारीफ।

जाते जाते जिलाधिकारी न्यूरिया बस स्टैंड पर बने स्वागत द्वार की कर गए तारीफ, बोले पहली बार आया हूँ यहां सफाई भी अच्छी दिख रही है।जिलाधिकारी पुलकित खरे कल न्यूरिया धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण करने आए थे इस दौरान न्यूरिया वस स्टैंड पर बने स्वागतद्वार से जब कस्वे के अंदर निकले तो स्वागतद्वार पर नजर पड़ी तो अपने आप को स्वागत द्वार की तारीफ करने से रोक नही सके बातचीत के दौरान जिलाधिकारी ने साफ सफाई की सराहना भी की।ज्ञात रहे उक्त गेट बर्तमान चेयरमैन के पति पूर्व चेयरमैन अब्दुल फय्यूम ने लगभग 18 वर्ष पूर्व बनवाया था।