न्यूरिया में वायरल फीवर ने पांव पसारे, चार सभासद समेत दर्जनों लोग आए चपेट में,स्वास्थ बिभाग की टीम ने लगाए कैम्प।

0
397

न्यूरिया में वायरल फीवर पांव पसारे, चार सभासद समेत दर्जनों लोग आए चपेट में,स्वास्थ बिभाग की टीम ने लगाए कैम्प।
न्यूरिया: -न्यूरिया में वायरल फीवर का प्रकोप बड़ा चार सभासद समेत तीन दर्जन से अधिक लोग आए चपेट में रोकथाम के लिए नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी ने कस्बे में व्यापक साफ सफाई के निर्देश सफाई कर्मियों दिए साथ ही अभियान चलाकर सभी मोहल्ले की गलियों में दवा का छिड़काव कराए जाने के निर्देश दिए तो दूसरी तरफ स्वास्थ बिभाग ने लगातार तीन दिनों से कस्बे के विभिन्न मोहल्लों में कैम्प लगाकर वायरल फीवर से पीड़ित 250 मरीजों को चिन्हित कर सैम्पल लिए जिनमे से 35 मरीजो में डेंगू होने की आशंका को देखते हुए जांच सैम्पल बरेली भेज दिए गए है इसी क्रम में रविवार को सहायक मलेरिया अधिकारी राजीव मौर्य, मलेरिया निरीक्षक राजकुमार ने टीम के साथ कस्बा न्यूरिया में डोर टू डोर पहुचकर दवा का छिड़काव करवाया टीम ने मोहल्ला तिगड़ी एवं मो यार खां में पहुच कर कई घरो में जांच की टीम मोहल्ला तिगड़ी में अफसर हुसैन के घर पहुची तो उन्हें घर मे रखे मिट्टी के घड़े में जमा पानी में डेंगू का लार्वा मिला अफसर हुसैन ने बताया उनकी 8 वर्षीय बेटी उजैफा चार दिन से तेज बुखार आने के कारण पीलीभीत के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती है।कस्बे में सभासद सरफुद्दीन नूरी, शौकत अली, अब्दुल सत्तार के अलावा सभासद पति हरद्वारी लाल वायरल फीवर की चपेट में आ चुके हैं।
सीएचसी प्रभारी डॉ एएच अंसारी ने बताया कस्वे में वायरल फ़ीवर के मरीजो की संख्या बढ़ी हैं अब तक 250 से अधिक मरीजो का सैम्पल लिया गया है 35 मरीजो में डेंगू के लक्षण होने की आशंका को देखते हुए बरेली जांच के लिए भेजा गया है।सहायक मलेरिया अधिकारी  डॉ राजीव मौर्या ने घरों में रखे गमलो, कूलर,फ्रिज में जमा पानी को बदलने की बात कही डॉ ने बताया जमा पानी मे डेंगू का लार्वा तेजी से फैलता यह दिन या रात में काट सकता इस लार्वे से जन्मे मच्छर के काटने से डेंगू हो सकता है इस लिए घरो में रखे गमलो फ्रिज में पानी जमा ना होने दें।